Hindi

समर सीजन में करनी है शादी अटेंड, नेट साड़ी के साथ बिखेरें जलवा

Hindi

हैवी नेट साड़ी

समर सीजन में हर कोई हवादार कपड़ा पहनना पसंद करता है, ऐसे में अगर आपके घर भी शादी है तो आप भारी भरकम साड़ी की जगह नेट वाली खूबसूरत साड़ी पहनें, इसमें भी कई रंग और डिजाइन मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल नेट साड़ी

समर सीजन में हल्की साड़ी पहनना हो तो आप नेट साड़ी पहनें। इसके साथ आप डिजाइनर ब्लाउज बनवा सकती है। जो आपकी साड़ी को ग्रेसफुल लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन नेट साड़ी विथ हैवी ब्लाउज

साड़ी चाहे जैसा भी हो ब्लाउज उसकी कीमत को बढ़ा देता है। आप अपने दोस्त शादी या घर की शादी में सबसे अलग नजर आना चाहती हैं तो इस तरह नेट साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल हैवी नेट साड़ी

फ्लावर डिजाइ की पीच कलर नेट साड़ी बेहद खूबसूरत लुक देगा। गर्मियों में ये कलर और नेट की साड़ी का डिमांड बढ़ जाता है। आप इस तरह की साड़ी के साथ महफिल अपने नाम कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राउन नेट स्टाइलिश साड़ी

फेयर स्किन वालों पर ब्राउन कलर की साड़ी खूब जंचती है। आप अपने लुक को अट्रैक्टिव दिखाना चाहती हैं, तो आप ऐसी साड़ी लें। इसके साथ आप न्यूड मेकअप करें।

Image credits: instagram
Hindi

नेट साड़ी विथ डिजाइनर फुल स्लीव्स ब्लाउज

नेट साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज नहीं, बल्कि ट्रेंड के अनुसार फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं। इसे और भी ग्लैमरस बनाना चाहती हैं तो आप स्लीव्स में फर्र भी लगवा सकती हैं।

Image credits: instagram

छुप जाएगा लटकता हुआ तोंद, गर्मियों में पहनें ढीला-ढाला Kaftan Suit

गर्मी की धूप में दिखेंगी सूरजमुखी सी खिली-खिली! चुनें Bhavika sharma सी 6 साड़ी

उम्र को मारो गोली.. 55+ माधुरी दीक्षित सी साड़ी पहन इठलाएं मोहल्ले में

ऑफिस मीटिंग में पहनें Close Neck Blouse, इम्प्रेसन बनेगा तगड़ा