Hindi

बजट में फिट फैशन हिट ! चुनें 300 रु वाली शॉर्ट चिकनकारी कुर्ती

Hindi

चिकनकारी कुर्ती डिजाइन

गर्मियों में कॉटन-रेयान से खादी सूट की डिमांड होती है। ये बेसिक लुक के लिए बेस्ट है। आप बजट में रहकर फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो 300 रु वाली शॉर्ट चिकनकारी कुर्ती डिजाइन्स देखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट चिकनकारी कुर्ती

जींस के साथ ब्लू-ग्रीन या फिर रेड कलर की शॉर्ट चिकनकारी कुर्ती बहुत प्यारी लगती है। फ्लेयर्ड पैटर्न पर ऐसी कुर्ती 250-300 रु तक मिल जाएगी। आफ इसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग वियर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

चिकनकारी कुर्ती सेट

नेट से हटकर कॉटन फैब्रिक पर चिकनकारी कढ़ाई वाली कुर्ती भी बढ़िया विकल्प है। ये कॉलेज-ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए बेस्ट है। आप सिंगल पीस या फिर कुर्ती सेट में खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लखनवी चिकनकारी कुर्ती

वाइब्रेंट कलर हमेशा रॉयल लगते हैं। आप भी क्लासी दिखना चाहती हैं तो सेम थ्रेड और फैब्रिक पर चिकनकारी कुर्ती खरीद कती हैं। ये आपको 300 रु की रेंज में रेडीमेड आराम से मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

चिकनकारी कुर्ती ऑफ वूमेन

कंफर्ट+खुलापन देने वाली ये हल्की कुर्ती बहुत सुंदर लुक देती है। यहां पर व्हाइट धागों की मिनिमल कढ़ाई है। इसे जींन्स के अलावा प्लाजो या फिर सिगरेट पैंट संग स्टाइल किया जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

जॉर्जेट चिकनकारी कुर्ती

प्योर चिकनकारी से हटकर इसे जॉर्जेट पैटर्न पर भी खरीदा जा सकता है। ये थोड़ी सस्ती होती है। ये फुल और कट स्लीव में मिल जाएगी। आप लॉन्ग इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चिकनकारी कुर्ती फॉर वीमेन

अप्रैल-मई की गर्मी में पसीने से बचना है तो ऑफिस के लिए ऐसी बेंज कलर में हल्की चिकनकारी कुर्ती डिजाइन लें। ये डिसेंट लगती है। इसे आप हैवी झुमका या चांदबालियों संग टीमअप करें।

Image credits: Pinterest

हफ्ते में कितनी बार करें शैंपू, बालों की क्वालिटी के अनुसार करें वॉश

होठों के रंगत से पड़ोसियों को कर देंगी घायल, लगाएं दीपिका से 7 लिपस्टिक शेड्स

वेलवेट चूड़ी के साथ पहनें खूबसूरत बैंगल डिजाइन, लगेंगी लाखों में एक

लंबी-दुबली हैं No फिक्र, Try करें अनन्या पांडे के Looks, दिखेंगी हसीन