Hindi

मसलीन साड़ी लगेगी प्यारी-प्यारी, मैच कर पहनें Hand Block Print Blouse

Hindi

कट स्लीव ब्लॉकप्रिंट ब्लाउज

ऑफिस वियर के लिए हो या फिर डेली यूज के लिए इस तरह के कट स्लीव ब्लाउज आपकी खूबसूरती को तो बढ़ाएगी ही साथ ही ये साड़ी के साथ भी जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेल स्लीव ब्लाउज

यहां हैंड ब्लॉक प्रिंट ब्लाउज के दो डिजाइन है, इसमें एक बेल स्लीव में बोट नेक के साथ आएगा और दूसरा वी नेकलाइन के साथ थ्री फोर्थ स्लीव में आ जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

लूज पैटर्न फ्रंट बटन स्टाइल ब्लाउज

टाइट फिटिंग वाली ब्लाउज नहीं पसंद तो आप मसलीन और कॉटन साड़ी के साथ खूब जचेगी। साड़ी को कैजुअल और स्टाइलिश लुक के लिए ये डिजाइन परफेक्ट है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेंड कॉलर ब्लॉक प्रिंट ब्लाउज

स्टेंड कॉलर में इस तरह के अजरख स्टाइल का ब्लकॉ प्रिंट ब्लाउज ही नहीं पहनने के बाद साड़ी के ऊपर भी खूब जचेगा। ब्लाउज का ये डिजाइन आपको देगा स्टैंडर्ड लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट ओपन थ्री-फोर्थ स्लीव ब्लाउज

न्यू मॉम के लिए ये फ्रंट ओपन थ्री फोर्थ स्लीव वाली ब्लाउज बेहद खूबसूरत है। गर्मियों में कॉटन, खादी और मसलीन की साड़ी के साथ इसे पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड नेक कैरी प्रिंट ब्लाउज

सिंपल सोबर ब्लाउज चाहिए तो इस तरह के राउंड नेकलाइन के साथ कैरी प्रिंट में हैंड ब्लॉक प्रिंट ब्लाउज मिल जाएगा। ये सिंपल साड़ी को एलिगेंट और स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: Pinterest

दीवाना बन आगे-पीछे मडराएंगे पिया जी! गर्मियों में पहनें फ्लोरल को-ऑर्ड सेट

बजट में फिट फैशन हिट ! चुनें 300 रु वाली शॉर्ट चिकनकारी कुर्ती

हफ्ते में कितनी बार करें शैंपू, बालों की क्वालिटी के अनुसार करें वॉश

होठों के रंगत से पड़ोसियों को कर देंगी घायल, लगाएं दीपिका से 7 लिपस्टिक शेड्स