सीधे टेलर को दिखाएं ये Neckline Design, हर कोई पूछेगा कहां से सिलवाई !
Other Lifestyle Apr 17 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:pinterest
Hindi
कुर्ती के लिए ट्रेंडी नेकलाइन
टेलर भैया से कुर्ती सिलवा रही हैं लेकिन घिसी-पिटी नेकलाइन से ऊब चुकी हैं तो यहां देखें 2025 की ट्रेंडी नेकलाइन्स जिसे आप कुर्ती के अलावा ब्लाउझ डिजाइन्स के लिए भी चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
की होल नेकलाइन
ब्लाउज हो या फिर सूट की होल नेकलाइन कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो इसे ट्रांसपेरेंट फैब्रिक पर चुनें। अदरवाइस कपड़े संग भी इसे डिजाइन कराएं।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉलर नेक कुर्ती
कॉलर नेक ब्लाउज-कुर्ती दोनों को क्लासी और मॉर्डन लुक देती है। आप ऑफिस से पार्टी वियर सलवार सूट में ऐसी फैंसी नेकलाइन बनवा सकती हैं। ये बहुत बोल्ड लुक देती है।
Image credits: instagram
Hindi
बटरफ्लाई डिजाइन
आप बैक डिजाइन की तलाश में हैं तो इस तरह का बटरफ्लाई लुक चुनें। ये सिंपल से सिंपल सूट को और भी ज्यादा यूनिक और स्टाइलिश बना देगी। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
कॉलर कटआउट डिजाइन
कॉलर कटआउट नेकलाइन शॉर्ट कुर्ती संग ज्यादा प्यारी लगती है। आप इसे गाउन या फिर फुल नेक पर इसे चुनें। ये बहुत प्यारी लगेगी। अगर स्मॉल बेस्ट हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें।
Image credits: social media
Hindi
हॉल्टर नेक कुर्ती
पार्टी वियर सूट के लिए फुल स्लीव से हटकर आप हॉल्टर नेक डिजाइन चुन सकती हैं। ये बहुत एलीगेंट लगती हैं। आप इसे सोबर ज्वेलरी संग कैरी मॉर्डन क्वीन लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
वी नेक अंगरखा कुर्ती
फॉर्मल या फिर कैजुअल आउटिंग के लिए वी नेक गला सबसे बेस्ट रहता है। हैवी ब्रेस्ट को कवर करने के लिए ये अच्छा विकल्प है। टेलर भैया ऐसी नेकलाइन आराम से बना देंगे।