Hindi

सीधे टेलर को दिखाएं ये Neckline Design, हर कोई पूछेगा कहां से सिलवाई !

Hindi

कुर्ती के लिए ट्रेंडी नेकलाइन

टेलर भैया से कुर्ती सिलवा रही हैं लेकिन घिसी-पिटी नेकलाइन से ऊब चुकी हैं तो यहां देखें 2025 की ट्रेंडी नेकलाइन्स जिसे आप कुर्ती के अलावा ब्लाउझ डिजाइन्स के लिए भी चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

की होल नेकलाइन

ब्लाउज हो या फिर सूट की होल नेकलाइन कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो इसे ट्रांसपेरेंट फैब्रिक पर चुनें। अदरवाइस कपड़े संग भी इसे डिजाइन कराएं।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉलर नेक कुर्ती

कॉलर नेक ब्लाउज-कुर्ती दोनों को क्लासी और मॉर्डन लुक देती है। आप ऑफिस से पार्टी वियर सलवार सूट में ऐसी फैंसी नेकलाइन बनवा सकती हैं। ये बहुत बोल्ड लुक देती है। 

Image credits: instagram
Hindi

बटरफ्लाई डिजाइन

आप बैक डिजाइन की तलाश में हैं तो इस तरह का बटरफ्लाई लुक चुनें। ये सिंपल से सिंपल सूट को और भी ज्यादा यूनिक और स्टाइलिश बना देगी। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कॉलर कटआउट डिजाइन

कॉलर कटआउट नेकलाइन शॉर्ट कुर्ती संग ज्यादा प्यारी लगती है। आप इसे गाउन या फिर फुल नेक पर इसे चुनें। ये बहुत प्यारी लगेगी। अगर स्मॉल बेस्ट हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। 

Image credits: social media
Hindi

हॉल्टर नेक कुर्ती

पार्टी वियर सूट के लिए फुल स्लीव से हटकर आप हॉल्टर नेक डिजाइन चुन सकती हैं। ये बहुत एलीगेंट लगती हैं। आप इसे सोबर ज्वेलरी संग कैरी मॉर्डन क्वीन लगेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

वी नेक अंगरखा कुर्ती

फॉर्मल या फिर कैजुअल आउटिंग के लिए वी नेक गला सबसे बेस्ट रहता है। हैवी ब्रेस्ट को कवर करने के लिए ये अच्छा विकल्प है। टेलर भैया ऐसी नेकलाइन आराम से बना देंगे। 

Image credits: social media

बदन पर नहीं होगा 100 ग्राम से ज्यादा एहसास, हल्के-फुल्के लुक के लिए पहनें 8 crepe Silk Saree

कम बजट में करें घर का Full मेकओवर, झटके में दिखने लगेगा Royal Home

सासू मां की बन जाएंगी लाडली, मायके से खरीद लाएं ये 8 साड़ी

हैवी नहीं South Indian Lehenga पहन, फ्लॉन्ट करें 24 इंची पतली कमरिया