बदन छुपाएं फैशन दिखाएं ! Peplum Blouse संग साड़ी को दें रॉयल लुक
Other Lifestyle Apr 17 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
साड़ी-लहंगा संग पहनें पेप्लम ब्लाउज
बेसिक और घिसी-पिटी डिजाइनों से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो पेप्लम ब्लाउज बढ़िया ऑप्शन है। ये अपने घेरदार फ्रिल के जाना जाता है। आप इसे साड़ी संग अटैच रानी से कम तो नहीं लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी वर्क पेप्लम ब्लाउज
वेडिंग सीजन चल रहा है, ब्लाउज की तलाश है तो कोरी वर्क पर आप पेप्लम ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये बहुत बोल्ड लुक देता है। आप इसे स्टिच कराएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
Image credits: social media
Hindi
स्लीवलेस पेप्लम ब्लाउज
वेस्टर्न होकर भी पेप्लम ब्लाउज लहंगा को ट्रेडिशनल टच देता है। इसे हैवी वर्क पर स्लीवलेस पैटर्न पर रखा गया है। आप भी कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं तो ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
शॉर्ट पेप्लम ब्लाउज की डिजाइन
शॉर्ट पेप्लम ब्लाउज कुर्ती की तरह काम करते हैं। इन्हें साड़ी-स्कर्ट के अलावा जीन्स के साथ भी पहना जा सकता है। बांधनी और लहरिया पैटर्न पर ऐसे ब्लाउज रेडीमेड मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
कॉटन प्रिंट पेप्लम ब्लाउज
कॉटन पेप्लम ब्लाउज घेरदार स्कर्ट और लहंगे के साथ बोल्ड लुक देते हैं। फेस्टिव सीजन में हटकर लुक चाहिए तो इसे चनें। आप ऑनलाइन स्टोर्स से इन्हें खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
व्हाइट पेप्लम नेट ब्लाउज
व्हाइट पेप्लम ब्लाउज भी महिलाओं के पास होना चाहिए। ये साटन से लेकर नेट फैब्रिक पर मिल जाएगा। रेडीमेड खरीदने के साथ इसे टेलर भैया से सिलवाया भी जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
वी नेक पेप्लम ब्लाउज
हैवी बस्ट पर पेप्लम ब्लाउज कॉलर या वी नेक पर खिलते हैं। आप भी मॉर्डन क्वीन बन फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो ऐसे ब्लाउज चुनें। यहां पर लेंथ कम हैं चाहे तो इसे और घेरदार बनवाएं।