Hindi

नहीं पड़ेगी चोकर-हार की जरूरत ! बनवाएं 6 तरीके के फैंसी बोटनेक ब्लाउज

Hindi

कुंदन वर्क से सजाएं बोटनेक ब्लाउज

बोटनेक ब्लाउज को सिंपल के बजाय कुंदन वर्क चुन सकती हैं। आप ऐसे लुक दर्जी से कहकर कस्टमाइज करा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

बोटनेक में लगवाएं गोटापट्टी

आप चाहे तो बोटनेक ब्लाउज में गोटापट्टी लगवा सकती हैं। सिल्वर या फिर गोल्डन गोटापट्टी से ब्लाउज को सजाएं। 

Image credits: social media
Hindi

एंब्रॉयडरी बोटनेक डिजाइन

पीच कलर के ब्लाउज में एंब्रॉयडरी डिजाइन चुन सिंपल साड़ी को खास बनाएं। आप बोटनेक में भी हाफ या फुल स्लीव चुन सकती हैं।  

Image credits: social media
Hindi

सीक्वेन बोटनेक ब्लाउज

सीक्वेन वर्क वाले ब्लाउज पहन खुद को गॉर्जियस लुक दें। आप सिल्क की साड़ी के साथ सिल्क के बोटनेज ब्लाउज पहन कर देखें। 

Image credits: social media
Hindi

कटआउट बोटनेक ब्लाउज

बोटनेक कटआउट ब्लाउज दर्जी के लिए बनाना बेहद आसान होगा। इसके लिए आपको अलग से खर्चा करने की जरूरत नहीं है। 

Image credits: social media
Hindi

मिरर वर्क बोटनेक ब्लाउज

मार्केट में आपको मिरर वर्क वाले ब्लाउज फैब्रिक आसानी से मिल जाएंगे। बोटनेक ब्लाउज में मिरर वर्क वाले नेकलाइन एड कराएं। 

Image credits: social media

सीधे टेलर को दिखाएं ये Neckline Design, हर कोई पूछेगा कहां से सिलवाई !

बदन पर नहीं होगा 100 ग्राम से ज्यादा एहसास, हल्के-फुल्के लुक के लिए पहनें 8 crepe Silk Saree

कम बजट में करें घर का Full मेकओवर, झटके में दिखने लगेगा Royal Home

सासू मां की बन जाएंगी लाडली, मायके से खरीद लाएं ये 8 साड़ी