ब्लैक साड़ी में आप हल्का मेकअप चुनकर हसीन दिख सकती है। डार्क की बजाय वाणी कपूर की तरह बेबी पिंक कलर की लिपस्टिक से सजाएं।
अगर हॉट रेड ड्रेस के साथ डार्क लिपिस्टिक लगाने का मन नहीं है तो आप न्यूड रेड लिपिस्टिक लगा सकती हैं।
वाणी कपूर ने न्यूड मेकअप संग हल्का हाईलाइटर लगाया है जो उनका चेहरा चमका रहा है। साथ में आंखों को आईलाइनर से सजाया है।
आजकल होंठों की चमक को बढ़ाने के लिए लिक्विड लिपिस्टिक खूब इस्तेमाल की जाती है। आप बेज से लेकर आइवरी ड्रेस में ब्राउन लिपिस्टिक चुन सकती हैं।
पर्पल ड्रेस के साथ वाणी कपूर ने लाइट पर्पल शेड लिपिस्टिक लगाई है। साथ ही हल्का ब्लश उन्हें सुपर गॉर्जियस लुक दे रहा है।
गुलाब की पंखुड़ी सी लगेंगी कयामत ! पहनें 6 काजोल से हाफ स्लीव ब्लाउज
बदन छुपाएं फैशन दिखाएं ! Peplum Blouse संग साड़ी को दें रॉयल लुक
नहीं पड़ेगी चोकर-हार की जरूरत ! बनवाएं 6 तरीके के फैंसी बोटनेक ब्लाउज
सीधे टेलर को दिखाएं ये Neckline Design, हर कोई पूछेगा कहां से सिलवाई !