Hindi

ट्रेडिशनल में भी लगेंगी 100% फैशनेबल, ट्राई करें रश्मि देसाई से लहंगा

Hindi

1. सिल्वर वर्क लहंगा

ऐसा नहीं है कि अगर लहंगा पहना है तो आपको फैशन दब जाएगा। आप रश्मि देसाई से लहंगा स्टाइल करें आपका लुक सौ फीसदी फैशनेबल लगेगा। सिल्वर वर्क वाला ये लहंगा क्लासी लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

2. हैवी लहंगा

आप हैवी वर्क लहंगा भी स्टाइल कर सकती हैं। इस लहंगा में गोल्डन जरी और हरे रंग के धागों से बहुत ही बारीक काम किया है। साथ ही सिल्वर जरी से राउंड डिजाइन्स भी बनी हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

3. चमकीला लहंगा

चमकीला लहंगा आप शादी-पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। मरून कलर के इस लहंगा में सिल्वर चमक लगी है, जिससे इसका लुक और ज्यादा एलीगेंट दिख रहा है। इसमें शानदार सेल्फ डिजाइन भी बनी है।

Image credits: instagram
Hindi

4. गोल्डन लहरिया लहंगा

गोल्डन लहरिया लहंगा इन दिनों सबसे ज्यादा डिमांड में है। पीले रंग के इस लहंगा में गोल्डन जरी वर्क किया है, जिससे इसका लुक और खिल गया है। आप इसे इन हाउस फंक्शन में पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. कलरफुल लहंगा

सबसे ज्यादा ट्रेंड में इन दिनों कलरफुल लहंगा है। लाइट नीला, पीला, मजेंटा, ऑरेंज कलर की इसमें शानदार प्रिंट बनी हैं। इस पर सफेद धागों से कढ़ाई भी की है। लुक वाइज से काफी शानदार है।

Image credits: instagram
Hindi

6. नेट का लहंगा

नेट का लहंगा यंग गर्ल्स ज्यादा पहनना पसंद करती हैं। लाइट पीच कलर के इस लहंगा में ऑफ व्हाइट सिल्क के धागों से बारीक काम किया है, जिससे ये बहुत ग्रेसफुल दिख रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

7. जरी वर्क लहंगा

जरी वर्क वाला लहंगा लेडीज तीज-त्योहार पर पहनना पसंद करती हैं। जामा के इस लहंगा के बॉटम में हैवी बॉर्डर बनी है। इस बॉर्डर पर मिरर और गोटा पत्ती से काम किया है। 

Image credits: instagram

फैटी वुमन भी लगेंगी कयामत, स्टाइल करें Debina Bonnerjee सी 7 साड़ी

Blouse का नया फंडा, अब Back Embroidery से होगा Impact!

हुस्न देख आशिक कहेगा तौबा-तौबा, पहनें Nia Sharma से 8 Low Waist Lehenga

Kajol की 7 Top Hairstyle, 5 मिनट में बनाकर 50+ में लगें जवान