पतली कमर -हैवी बस्ट को दें बोल्ड ब्यूट, चुनें सुहाना खान से 8 ब्लाउज
Other Lifestyle Apr 18 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Pinterest
Hindi
हाफ मूनकट नेकलाइन ब्लाउज
लाल साड़ी के साथ हाफ मूनकट नेकलाइन ब्लाउज काफी क्लासिक और एलिगेंट लुक देता है। आप उनके इस लुक को कॉपी करके महफिल लूट सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज
लाल शिफॉन साड़ी के साथ पहना गया भारी कढ़ाई वाला कोर्सेट ब्लाउज सुहाना के फिगर को खूबसूरती से उभारता है। आप भी उनके इस लुक को पार्टी के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डीप यू शेप ब्लाउज डिजाइन
हाफ स्लीव्स डीप यू शेप नेकलाइन ब्लाउज के साथ शियरी साड़ी परफेक्ट लुक देती है। आप शाहररुख खान की बेटी की तरह हैवी वर्क ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रैपी पिंक शिमर ब्लाउज
पिंक टोन साड़ी के साथ स्ट्रैपी शिमर ब्लाउज़ जो पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। आप मिरर वर्क साड़ी के साथ सेम पैटर्न का ब्लाउज चुन सतकी हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
मल्टीकलर लहंगे के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज जो एक एलिगेंट और ग्रेसफुल अपील देता है, सुहाना पर परफेक्ट लग रहा है। डीप नेकलाइन वाले इस ब्लाउज को यंग गर्ल पहनकर और भी सुंदर लगेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ-शोल्डर ब्लाउज
ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ पेस्टल ब्लू लहंगे के साथ ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़, जो एक मॉडर्न और ट्रेंडी अपील देता है। आप भी इस तरह के लहंगा या साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्यूब ब्लाउज़
गोल्डन और बेज साड़ी के साथ पहना गया ट्यूब स्टाइल ब्लाउज जो एक स्लीक और स्टाइलिश लुक देता है। आप सुहाना की तरह साड़ी और ब्लाउज चुन सकती हैं। चोकर नेकलेस के साथ आप साड़ी स्टाइल करें।