हंशिका मोटवानी के स्टाइलिश ब्लाउज डिज़ाइन्स से इंस्पिरेशन लें और अपने साड़ी लुक को बनाएं खास। एंब्रॉयडरी, शिमरी, टैसल्स और कई और डिज़ाइन्स यहां आप देखें।
Image credits: Instagram
Hindi
एंब्रायडरी फॉलिंग स्टाइल ब्लाउज
यूनिक लुक चाहिए तो हंशिका मोटवानी जैसा एंब्रॉयडरी प्लेन फैब्रिक फॉलिंग ब्लाउज पहनें। बाजार में आजकल इस पैर्टन के लिए ब्लाउज 1-2 हजार की कीमत में आराम से मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
शिमरी ग्लिटर वर्क गोल्डन ब्लाउज
शिमरी फैब्रिक पर हंशिका मोटवानी का लीफ डिजाइन बैकलेस ब्लाउज प्यारा लग रहा है। अगर ट्रेडिशनल लुक के लिए ब्लाउज की तलाश है तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
टैसल्स वर्क पर्ल स्टडेड ब्लाउज
हंशिका मोटवानी की तरह आप वाइट साड़ी पर ऐसा डीप नेक टैसल्स वर्क पर्ल स्टडेड ब्लाउज साथ टीमअप कर सकती हैं। इसमें स्लीव्स पर फुल वर्क कराएं। आप इसे प्लेन साड़ी संग रिक्रिएट करें।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन करी कढ़ाई स्वीटहार्ट ब्लाउज
अगर रिवीलिंग नहीं पहनती है तो इसे साड़ी-लहंगा संग ट्राई करें। गोल्डन जरी वर्क साड़ी के साथ हंशिका मोटवानी के जैसा आप कढ़ाई वर्क वाला स्वीटहार्ट नेक सिंपल ब्लाउज डिजाइन कैरी करें।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टी कलर्स हॉल्टर नेक ब्लाउज
हंशिका मोटवानी ने मल्टी कलर साड़ी के साथ हैवी वर्क वाला हॉल्टर नेक बेकलेस ब्लाउज चुना है। उन्होंने आउटफिट को ग्लैम लुक देते हुए पतली सी डोरियां बैक में लगवाई हैं।