Hindi

घेर के जाल में सजना होंगे घायल ! पहनें लाइवेट फ्लेयर्ड कॉटन सलवार सूट

Hindi

फ्लेयर्ड सलवार सूट

गर्मियों में हल्के सूट की डिमांड होती हैं। आप भी एक से कुर्ता सेट पहनकर ऊब चुकी हैं तो यहां देखें फ्लेयर्ड पैटर्न पर कॉटन सलवार सूट की लेटेस्ट डिजाइन। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल नेक अनारकली कुर्ती

ऑफिस-आउटिंग के लिए फुल नेक पर ऐसा फ्लेयर अनारकली सूट बढ़िया रहेगा। इसे वियर करने के बाद ग्रेसफुल दिखेंगी। साथ में स्टड या फिर स्मॉल इयररिंग्स कैरी करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक सलवार सूट

हैवी बस्ट हैं तो वी नेक फ्लेयर्ड कुर्ता सेट चुन सकती हैं। ये कंफर्ट+स्टाइल दोनों देगा। अगर आप कुछ लाइवेट ढूंढ रही हैं तो इससे बढ़िया विकल्प नहीं मिलने वाला है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन फ्लेयर्ड सलवार सूट

ज्यादा घेर नहीं पसंद हैं तो कलीदार पैटर्न पर ऐसा हल्का कॉटन सलवार सूट खरीद सकती हैं। ये प्लाजो-पैंट दोनों के साथ मिल जाएगा। आप इसे हैवी इयररिंग्स-पोनी टेल संग रीक्रिएट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड कॉटन कुर्ता सेट

ऑफिस में एलीगेंस दिखाते हुए फ्लेयर्ड डिजाइन में प्रिंटेड कॉटन कुर्ता सेट पहनें। ये बहुत वाइब्रेंट लुक देता है। इसे कंट्रास्ट नेट दुपट्टा संग स्टाइल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

अंगरखा सलवाल सूट

गर्मी में फैशन से ज्यादा कंफर्ट चाहिए तो बांधनी वर्क पर ऐसा अंगरखा फ्लेयर्ड सलवार सूट की डिजाइन ले सकती हैं। ऐसे सूट जॉर्जट से कॉटन फैब्रिक पर खरीदें जा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन कुर्ता प्लाजो सेट

डेलीवियर के लिए कॉटन कुर्ता प्लाजो बहुत बढ़िया रहते हैं। इसे नॉर्मल आउटिंग या फिर बाहर जाने पर पहना जा सकता है। आप इसे न्यूड मेकअप और ऑक्सीडाइज्ड झुमकों संग स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest

Legs लगेंगे 5 इंच लंबे! छोटी हाइट पर पहनें 8 Churidar Suit Sets

गुड फ्राइडे-ईस्टर पर पैदा हो बेबी बॉय, उसे दें प्रभु यीशु से इंस्पायर्ड 10 नाम

पतली कमर और हैवी बस्ट को दें बोल्ड ब्यूट, चुनें सुहाना खान से 8 ब्लाउज

Small Town गर्ल लगें सेसी! दर्जी से सिलवाएं Sharvari से ब्लाउज