Hindi

स्मॉल बस्ट पर चुस्त फिटिंग ! Try करें अनन्या पांडे से Stylish Blouse

Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

स्मॉल ब्रेस्ट वाली महिलाएं सेसी और परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए अनन्या पांडे जैसा ब्रालेट ब्लाउज चुनें। ये फ्रंट हिस्सा कवर करते हुए सारा फोकस नेकलाइन पर रखता है। 

Image credits: Ananya Panday/instagram
Hindi

स्लीवकट ब्लाउज

छोटे ब्रस्ट वाली महिलाएं स्लीवकट ब्लाउज भी पहन सकती हैं। ये आपको पतला नहीं दिखाता है। क्लीवेज फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो इसे साड़ी-लहंगा संग स्टाइल करें। 

Image credits: Facebook
Hindi

वी नेक ब्लाउज

कॉटन फैब्रिक पर वी नेक ब्लाउज भी महिलाओं के वॉर्डरोब में होना चाहिए। इसे आप किसी भी हैवी-हल्की साड़ी संग स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही ये बहुत क्लासी लुक देते हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

ट्यूब ब्लाउज

बोल्ड लुक पसंद करती हैं तो टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज चुनें। अनन्या ने मिरर वर्क पर इसे कैरी किया है। ऑनलाइन स्टोर्स पर ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: facebook
Hindi

डीप नेक कोर्सेट ब्लाउज

जब बात परफेक्ट फिटिंग की आती है तो कोर्सेट ब्लाउज कभी निराश नहीं करते हैं। आप भी साड़ी को यूनिक और मॉर्डन लुक देना चाहती हैं तो इस ब्लाउज लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

बोट नेक ब्लाउज

पैडेड स्टाइल अनन्या का बोट नेक ब्लाउज बहुत खूबसूरत लग रहा है । जहां नेक पर एंब्रॉयडरी करते हुए फ्रंट ट्रांसपेरेंट रखा गया है। जबकि नीचे की ओर मोती वाली लेस लगी है। 

Image credits: facebbok
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज भी स्मॉल बस्ट को बोल्ड लुक देता है। ज्यादा रिवीलिंग आउटफिट एलाउ नहीं है तो इस तरह का ब्लाउज चुनें। इसे स्टिच कराने के साथ ऑनलाइन खरीदा भी जा सकता है।

Image credits: facebook

2 बच्चों की मम्मी नहीं लगेंगी curvy! चुनें Debinna Bonnerjee से 6 ड्रेस

हंसिनी सी लगेगी चाल! यंग मैरिड वुमन पहनें Hansika से ब्लाउज

घेर के जाल में सजना होंगे घायल ! पहनें लाइवेट फ्लेयर्ड कॉटन सलवार सूट

Legs लगेंगे 5 इंच लंबे! छोटी हाइट पर पहनें 8 Churidar Suit Sets