Hindi

धोने में होंगे आसान+घर को देंगे ट्रेंडी लुक, बिछाए ये कॉटन कार्पेट

Hindi

फेदर कॉटन कार्पेट

अगर आप अपने ड्राइंग रूम के लिए कॉटन कार्पेट की तलाश में हैं, तो इस तरीके का सॉफ्ट फेदर डिजाइन का कार्पेट चुन सकते हैं, जिसमें चेक्स पैटर्न दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी कलर कॉटन कार्पेट डिजाइन

ड्राइंग रूम को वाइब्रेंट लुक देने के लिए आप इस तरह से थ्रेड वर्क किया हुआ मल्टी कलर कॉटन कार्पेट भी चुन सकती हैं। यह इजी-टू वॉश होते हैं और घर को मॉडर्न लुक देते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल कॉटन कार्पेट डिजाइन

अगर आप घर को राजस्थानी टच देना चाहते हैं, तो इस तरीके का हैंड ब्लॉक प्रिंटेड कॉटन कार्पेट चुन सकती हैं। जिसमें वाइब्रेंट कलर्स का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: Instagram@theghosladecor
Hindi

ब्लू बेस कॉटन कार्पेट

ब्लू कलर के बेस में क्रीम+रेड कलर के प्रिंट किया हुआ हैवी कार्पेट आप चुनें। गर्मियों में यह कार्पेट एकदम प्लेजेंट लुक ड्राइंग रूम को देगा।

Image credits: Instagram@theghosladecor
Hindi

मल्टी कलर स्ट्राइप्स कार्पेट

आपके घर की दीवारों का रंग कोई भी हो यह कार्पेट ड्राइंग रूम को एस्थेटिक लुक देगा। जिसमें मल्टी कलर्स का इस्तेमाल करके स्ट्राइप्स पैटर्न दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram@theghosladecor
Hindi

हैंड ब्लॉक प्रिंट कॉटन कार्पेट

प्याजी कलर के बेस में क्रीम कलर से हैंड ब्लॉक प्रिंट किया हुआ कार्पेट भी आप अपने ड्राइंग रूम में बिछा सकते हैं। यह कलर आई प्लेजेंट होता है और गर्मियों में बहुत ही सूदिंग लगता है।

Image credits: Instagram@theghosladecor
Hindi

फ्लोरल प्रिंट कॉटन कार्पेट

क्रीम कलर के कॉटन बेस में आप मल्टी कलर फ्लोरल डिजाइन का राउंड शेप प्रिंटेड कार्पेट भी चुन सकते हैं। यह आपके ड्राइंग रूम को सटल और क्लासी लुक देगा। 

Image credits: Instagram@theghosladecor

BF का होगा हाल बेहाल ! यंग गर्ल्स कुर्ती संग बनवाएं Bold Back Design

फिगर नहीं कम्फर्ट है नया स्टाइल! Chikankari Flared Suit से बदलें गेम

पतली कमरिया पर मक्खन से पिघलेंगे बलमा, पहनें Jennifer Winget सी साड़ी

हवादार भी-कूल भी, गर्मी के लिए Printed Palazzo, पसंद का चुनें Girls