Hindi

BF का हाल होगा बेहाल ! यंग गर्ल्स कुर्ती संग बनवाएं Bold Back Design

Hindi

टाई नोट डिजाइन

फुल लेंथ कुर्ती को थोड़ा ट्विस्ट देना चाहती हैं तो टाई नोट बैक डिजाइन चुनें। ये बहुत खूबसूरत लगती है। आप ज्यादा रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो इसे स्टाइल करें।

Image credits: Social Media
Hindi

बैकलेस कुर्ती विद नोट

कुर्ती को थोड़ा हॉल लुक देते हुए इस तरह की प्योर बैकलेस डिजाइन चुनें। यहां बीच में पट्टी के साथ नोट है। चाहे तो इसे डोरी संग हैवी लटकन लगवाएं। ये लुक और भी ज्यादा इंहेंस कर देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

किसक्रॉस डोरी

अनारकली या फिर फुल लेंथ सूट को रॉयल और स्टाइलिश लुक देते हुए आप किसक्रॉस डोरी लगवा सकती हैं। ये डेलीवियर से पार्टी तक पहनी जा सकती है। रेडीमेड भी ऐसे सूट मिल जाएंगे। 

Image credits: Social Media
Hindi

डीप नेक विद लेस

पार्टी वियर सूट के लिए डीप नेक बेहतर रहता है। आप बीच में पट्टी और टेसल्स लगवाकर और भी ज्यादा खूबसूरत लग सकती हैं। ये बहुत गॉर्जियस+मॉर्डन लुक देगा। 

Image credits: Social Media
Hindi

थ्री लेयर डोरी

टेलर भैया से कुर्ती सिलवा रही हैं तो थ्री लेयर डोरी बैक डिजाइन चुनें। ये आपको मॉर्डन दिखाने के साथ सेसी लुक भी देगा। यहां तो फुल स्लीव है चाहे तो इसे स्लीवकट पैटर्न पर चुनें।

Image credits: Social Media
Hindi

की होल डिजाइन

ब्लाउज से लेकर गाउन तक की होल डिजाइन बहुत पॉपुलर है। आप इसे कुर्ती डिजाइन में चुन सकती हैं। इसे बनवाने में थोड़ी मेहनत जरूर लगेगी पर लुक भी बहुत बोल्ड लगेगा। 

Image credits: Social Media
Hindi

यू नेक विद डोरी

ओवर फैशन नहीं चाहती हैं तो कुर्ती में ऐसा यू नेक डिजाइन सिलवाएं। साथ में टाइनोट या फिर डोरी खिलेगी। चाहे तो इसमें हैवी टेसल्स लटकन भी लगवा सकती हैं। 

Image credits: Social Media

फिगर नहीं कम्फर्ट है नया स्टाइल! Chikankari Flared Suit से बदलें गेम

पतली कमरिया पर मक्खन से पिघलेंगे बलमा, पहनें Jennifer Winget सी साड़ी

हवादार भी-कूल भी, गर्मी के लिए Printed Palazzo, पसंद का चुनें Girls

बच्चे करेंगे फुल धमाल, ईस्टर संडे पर सिखाएं ट्रेंडी एग डेकोरेशन