सोने की चमक, रेशम की नजाकत – 6 Gota Patti Saree पहन पाएं रॉयल ब्यूटी!
Other Lifestyle Apr 18 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
गोटा पट्टी चुनरी प्रिंट साड़ी
चुनरी प्रिंट साड़ी और गोटा पट्टी का काम प्योर राजस्थानी लुक है, नई दुल्हन के लिए इस तरह की शानदार साड़ी सुंदरता में चार चांद लगा देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोटा पट्टी ऑर्गेंजा साड़ी
ऑर्गेंजा साड़ी को आजकल काफी पसंद किया जाता है, ऐसे में आप ऑर्गेंजा फैब्रिक में रॉयल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो इस तरह गोटापट्टी के काम के साथ साड़ी ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टीकलर फ्लोरल गोटापट्टी साड़ी
सिंपल गोटा पट्टी से अलग ये फूल पैटर्न में गोटापट्टी का काम साड़ी की सुंदरता को बढ़ा रही है, मल्टीकलर चुनरी प्रिंट में ये साड़ी हर ऐज के वुमन के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी गोटापट्टी साड़ी
हैवी एंब्रॉयडरी वर्क में ये हैवी लुक साडड़ी के पूरे बॉडी में गोटा पट्टी का काम है, साड़ी की ये खूबसूरत पीस नई दुल्हन या फिर शादी में पहनने के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
जीग जैग पैटर्न गोटा पट्टी साड़ी
जीग जैग पैटर्न में ये गोटा पट्टी साड़ी नई नवेली दुल्हन के लिए खूब सुंदर पीस है। साड़ी के पुरे बॉडी में जीग जैग पैटर्न में गोटा पट्टी का काम इसे खूबसूरत बना रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बांधनी गोटापट्टी साड़ी
मल्टीकलर बांधनी साड़ी में ये गोटापट्टी साड़ी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है। सौ साल बाद भी पुरानी न होने वाली ये गोटा पट्टी साड़ी तन पर खूब सजेगी।