Hindi

सोने की चमक, रेशम की नजाकत – 6 Gota Patti Saree पहन पाएं रॉयल ब्यूटी!

Hindi

गोटा पट्टी चुनरी प्रिंट साड़ी

चुनरी प्रिंट साड़ी और गोटा पट्टी का काम प्योर राजस्थानी लुक है, नई दुल्हन के लिए इस तरह की शानदार साड़ी सुंदरता में चार चांद लगा देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोटा पट्टी ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी को आजकल काफी पसंद किया जाता है, ऐसे में आप ऑर्गेंजा फैब्रिक में रॉयल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो इस तरह गोटापट्टी के काम के साथ साड़ी ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर फ्लोरल गोटापट्टी साड़ी

सिंपल गोटा पट्टी से अलग ये फूल पैटर्न में गोटापट्टी का काम साड़ी की सुंदरता को बढ़ा रही है, मल्टीकलर चुनरी प्रिंट में ये साड़ी हर ऐज के वुमन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी गोटापट्टी साड़ी

हैवी एंब्रॉयडरी वर्क में ये हैवी लुक साडड़ी के पूरे बॉडी में गोटा पट्टी का काम है, साड़ी की ये खूबसूरत पीस नई दुल्हन या फिर शादी में पहनने के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जीग जैग पैटर्न गोटा पट्टी साड़ी

जीग जैग पैटर्न में ये गोटा पट्टी साड़ी नई नवेली दुल्हन के लिए खूब सुंदर पीस है। साड़ी के पुरे बॉडी में जीग जैग पैटर्न में गोटा पट्टी का काम इसे खूबसूरत बना रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बांधनी गोटापट्टी साड़ी

मल्टीकलर बांधनी साड़ी में ये गोटापट्टी साड़ी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है। सौ साल बाद भी पुरानी न होने वाली ये गोटा पट्टी साड़ी तन पर खूब सजेगी।

Image credits: Pinterest

फ्रेश+Comfortable, गर्मी में Mens पहनें लिनन शर्ट, देखें शानदार कलर्स

धोने में होंगे आसान+घर को देंगे ट्रेंडी लुक, ड्राइंग रूम में बिछाए ये कॉटन कार्पेट

BF का होगा हाल बेहाल ! यंग गर्ल्स कुर्ती संग बनवाएं Bold Back Design

फिगर नहीं कम्फर्ट है नया स्टाइल! Chikankari Flared Suit से बदलें गेम