Hindi

गर्मियों में बच्चों के Pool Day को बनाएं मजेदार, पहनाएं 8 Swimwear

Hindi

बच्चों के पूल डे को बनाएं मजेदार

गर्मियों में बच्चे स्विमिंग पूल में एंजॉय करना बहुत पसंद करते हैं। ऐसे में उनके पूल सेशन को मजेदार बनाने के लिए आप इस तरह का पिंक कलर का फ्लोरल वनीज ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वन शोल्डर स्विम वियर

बच्चों को ट्रेंडी स्विमवियर पहनाने के लिए आप ब्लू कलर का स्विमसूट लें। जिसमें ग्रीन कलर में फ्रिल डिजाइन से वन शोल्डर दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कट आउट डिजाइन स्विमवियर

टीनएज गर्ल्स पर इस तरीके का कट आउट डिजाइन स्विमवियर बहुत ही ट्रेंडी लगेगा। जिसमें पिंक कलर के बेस में डार्क पिंक कलर के लेपर्ड प्रिंट्स है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्कर्ट टॉप स्विमवियर

बच्चों को क्यूट लुक देने के लिए आप पूल सेशन में ब्लू कलर का रैप राउंड स्कर्ट और फ्रिल वाला टॉप पहन कर ट्रेंडी लुक दें। इसके साथ हैट और सनग्लासेस लगाना ना भूलें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रॉक स्टाइल स्विमवियर

रेनबो प्रिंट में आप अपनी बच्ची के लिए इस तरीके का फ्रॉक स्टाइल का स्विमवियर भी ले सकती हैं। यह कंफर्टेबल होने के साथ ही काफी ट्रेंडी लुक भी देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेपर्ड प्रिंट स्विमवियर

टू पीस स्विमवियर में आप अपनी बच्ची के लिए इस तरह के लेपर्ड प्रिंट वाला स्विमसूट भी चुन सकती हैं। जिसमें एक हाई वेस्ट पैंटी और शॉर्ट क्रॉप टॉप दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@saint_ida
Hindi

फ्लोरल डिजाइन वन शोल्डर स्विमसूट

व्हाइट और रेड कलर के फ्लोरल डिजाइन में आप इस तरीके से पीच कलर का फ्रिल वाला वन शोल्डर स्विमसूट भी अपनी बच्ची के पूल सेशन के लिए ले सकते हैं। 

Image credits: Instagram@blaykes.bows

कमल की तरह खिल जाएगा तन-बदन, चुनें Sonali Kulkarni सी 6 साड़ी

सोने की चमक, रेशम की नजाकत – 6 Gota Patti Saree पहन पाएं रॉयल ब्यूटी!

फ्रेश+Comfortable, गर्मी में Mens पहनें लिनन शर्ट, देखें शानदार कलर्स

धोने में होंगे आसान+घर को देंगे ट्रेंडी लुक, ड्राइंग रूम में बिछाए ये कॉटन कार्पेट