Hindi

नेचुरल ब्यूटी के लिए नितांशी को करें फॉलो, मिलेगा शादी के लिए प्रपोजल

Hindi

क्लेंजिंग

नितांशी गोयल दिन की शुरुआत माइल्ड क्लींजर से करती हैं।यह चेहरे की सारी गंदगी, ऑयल और मेकअप रेसिड्यू को हटाता है। जब स्किन क्लीन होती है, तब बाकी प्रोडक्ट्स अच्छे से असर करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

टोनिंग

क्लेंज़िंग के बाद टोनर का इस्तेमाल करें। यह स्किन का pH बैलेंस करता है और पोर्स को टाइट करने में मदद करता है। टोनर लगाने से स्किन में ताजगी आती है और मेकअप बेस स्मूद बनता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉइस्चराइज़िंग

स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। एक लाइटवेट मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें जो स्किन को सॉफ्ट और प्लंप बनाता है। इसकी वजह से ही नितांशी की स्किन हमेशा फ्रेश और ग्लोइंग दिखती है।

Image credits: Our own
Hindi

सनस्क्रीन

SPF 30 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन लगाएं। इससे स्किन टैनिंग, डलनेस और एजिंग से बचती है। नितांशी की तरह आप भी हर दिन सनस्क्रीन को रूटीन का हिस्सा बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

हेल्दी लाइफस्टाइल

ग्लोइंग स्किन केवल बाहरी देखभाल से नहीं, बल्कि अच्छी डाइट, भरपूर पानी और एक्सरसाइज से मिलती है। फ्रूट्स, वेजिटेबल्स और भरपूर पानी आपकी स्किन को अंदर से हेल्दी बनाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फेयरवेल के लिए ब्यूटी टिप्स

मेकअप से पहले स्किन को अच्छे से प्रेप करें। हैवी फाउंडेशन से बचें, लाइट और ड्यूई बेस रखें। लिपस्टिक और हाइलाइटर को मैच करें ताकि नैचुरल ग्लो बना रहे।

Image credits: instagram

20 की उम्र में बोल्ड नहीं संस्कारी लुक पाएं, पहनें चिकनकारी सूट के 8 डिजाइंस

हर सूट लगेगा स्टनिंग! Gen Z Girls खरीदें ये 7 फैशनेबल दुपट्टे

गर्मियों में बच्चों के Pool Day को बनाएं और भी मजेदार, पहनाएं 8 Trendy Swimwear

कमल की तरह खिल जाएगा तन-बदन, चुनें Sonali Kulkarni सी 6 साड़ी