हाफ स्लीव वाले गोल्डन स्लेटी स्ट्राइप ब्लाउज में वी नेकलाइन इसकी खासियत है। ऐसे ब्लाउज में आइवरी या फिर सिल्वर साड़ी वियर की जा सकती है।
बॉर्डर वाली प्लेन ग्रीन साड़ी के साथ बोटनेक लॉन्ग स्ट्राइप ब्लाउज इसकी खासियत बढ़ा रहा है। आप भी ऐसे ब्लाउज वियर कर सुंदर दिख सकती हैं।
कॉलर स्ट्राइप ब्लाउज आप कॉटन फैब्रिक में सिलवाएं। इसे किसी भी कॉटन साड़ी के साथ वियर कर गर्मियों में कूल लुक पा सकती हैं।
आप हैवी साड़ी के लिए चाहे तो फ्लोरल के साथ जरी वर्क वाले स्ट्राइप ब्लाउज भी खरीद सकती हैं। ये दिखने में फैंसी लुक देते हैं।
गोल्डन पट्टियों से सजे ब्लाउज के नेकलाइन में लीफ गोटापट्टी लगी हुई है। ऐसे ब्लाउज गोल्डन व्हाइट साड़ी के साथ वियर किए जा सकते हैं।
अगर आप स्कूल टीचर या फिर प्रिंसिपल हैं तो कॉटन की स्ट्रॉइप साड़ी के साथ टर्टल नेक ब्लाउज वियर कर सकती हैं।
बाली उमरिया में न लगेगी नजरिया! 18+ Girl मेकअप किट में जरूर रखें 5 सस्ते प्रोडक्ट्स
फेयरवेल पार्टी मिलेगा प्रपोजल, नेचुरल ब्यूटी के लिए Nitanshi को करें फॉलो
20 की उम्र में बोल्ड नहीं संस्कारी लुक पाएं, पहनें चिकनकारी सूट के 8 डिजाइंस
हर सूट लगेगा स्टनिंग! Gen Z Girls खरीदें ये 7 फैशनेबल दुपट्टे