बस्ट एरिया लगेगा कर्वी, Nushrratt Bharuccha से चुनें बेस्ट ब्लाउज
Other Lifestyle Apr 19 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
पर्ल वर्क ब्रालेट ब्लाउज
आप साड़ी या लहंगे को हैवी लुक देने के लिए पर्ल वर्क ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन में स्ट्रैप वाला डिप नेक ब्लाउज कैरी सकती हैं। ऐसे ब्लाउज डिजाइन हैवी ब्रेस्ट पर खूब जचते हैं।
Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi
एंब्रायडरी वर्क रेट्रो स्लीव ब्लाउज
अगर आप प्लेन लहंगा को स्टाइल कर रही हैं, तो ऐसा एंब्रायडरी वर्क रेट्रो स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं। ये आपके लुक को हॉट और फिगर को अट्रैक्टिव दिखने में मदद करेगा।
Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi
अनईवन लाइनिंग ट्यूब ब्लाउज
अगर हैवी ब्रेस्ट हैं और साड़ी में परफेक्ट लुक लगना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस ने साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए इस अनईवन लाइनिंग ट्यूब ब्लाउज चुना है। इससे आइडिया ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
एक्ट्रेस कोल्ड शोल्डर ब्लाउज में शानदार लग रही हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन क्लासी और हॉट दिखने में मदद करते हैं। आप भी ऐसे ब्लाउज पहनकर लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi
डीप नेक सेसी ब्लाउज
आप भी अपने लुक को सेसी बनाने के लिए एक्ट्रेस की तरह ही साड़ी के साथ नूडल स्ट्रैप डीप नेक ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज डिजाइन आपके लुक को और हॉट बना देंगे।
Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi
एंब्रायडर्ड बस्टियर ब्लाउज
ऐसा एंब्रायडर्ड बस्टियर ब्लाउज डिजाइन हैवी ब्रेस्ट के लिए परफेक्ट रहेगा। आप इसे पतली स्ट्रैप के साथ बनवाकर लुक में चार चांद लगा सकती हैं। ऐसे पैटर्न में गोल्डन एंब्रायडरी जमेगी।