Hindi

बस्ट एरिया लगेगा कर्वी, Nushrratt Bharuccha से चुनें बेस्ट ब्लाउज

Hindi

पर्ल वर्क ब्रालेट ब्लाउज

आप साड़ी या लहंगे को हैवी लुक देने के लिए पर्ल वर्क ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन में स्ट्रैप वाला डिप नेक ब्लाउज कैरी सकती हैं। ऐसे ब्लाउज डिजाइन हैवी ब्रेस्ट पर खूब जचते हैं।

Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क रेट्रो स्लीव ब्लाउज

अगर आप प्लेन लहंगा को स्टाइल कर रही हैं, तो ऐसा एंब्रायडरी वर्क रेट्रो स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं। ये आपके लुक को हॉट और फिगर को अट्रैक्टिव दिखने में मदद करेगा। 

Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi

अनईवन लाइनिंग ट्यूब ब्लाउज

अगर हैवी ब्रेस्ट हैं और साड़ी में परफेक्ट लुक लगना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस ने साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए इस अनईवन लाइनिंग ट्यूब ब्लाउज चुना है। इससे आइडिया ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

एक्ट्रेस कोल्ड शोल्डर ब्लाउज में शानदार लग रही हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन क्लासी और हॉट दिखने में मदद करते हैं। आप भी ऐसे ब्लाउज पहनकर लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi

डीप नेक सेसी ब्लाउज

आप भी अपने लुक को सेसी बनाने के लिए एक्ट्रेस की तरह ही साड़ी के साथ नूडल स्ट्रैप डीप नेक ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज डिजाइन आपके लुक को और हॉट बना देंगे।

Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi

एंब्रायडर्ड बस्टियर ब्लाउज

ऐसा एंब्रायडर्ड बस्टियर ब्लाउज डिजाइन हैवी ब्रेस्ट के लिए परफेक्ट रहेगा। आप इसे पतली स्ट्रैप के साथ बनवाकर लुक में चार चांद लगा सकती हैं। ऐसे पैटर्न में गोल्डन एंब्रायडरी जमेगी।

Image credits: instagram

मार्केट में मच गई होड़, ₹250 में खरीद लाएं 8 ट्रेंडी क्रॉप टॉप, GenZ गर्ल्स लगेंगी पटाखा

कॉलेज में दिखें Stylish Diva, पहनें संजय बांगर की बेटी Anaya Bangar सी ड्रेस

Hot वेदर, Hotter लुक! 6 Cotton Blend Blouse से बढ़ाएं साड़ी की सुंदरता

अम्मी करेंगी खुलकर तारीफ, बिटिया बनाए Ayeza Khan से 6 हेयरस्टाइल