Hindi

अंदर से करेंगी खुला-खुला फील, समर में पहनें ये कंफर्टेंबल बॉटम वियर

Hindi

प्रिंटेड लूज पेंट

टाई वाली ये प्रिंटेड लूज पैटर्न पेंट टॉप और कुर्ती के साथ पेयर कर सकती हैं। गर्मी में इस तरह के खुला-खुला पेंट आरामदायक होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पटियाला पैटर्न बॉटम वियर

पटियाला स्टाइल में ये बॉटम वियर कॉटन फैब्रिक में मिल जाएगा, इसमें चिकन का काम इसे स्टाइलिश लुक देगा। पटियाला पैटर्न में ये बॉटम वियर कुर्ती और टॉप के साथ खूब जचेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्रेट पेंट

स्ट्रेट पेंट सिंपल, सोबर और गर्मियों में पहनने के लिए काफी शानदार लगेगा। गर्मी में ये कुर्ती और सूट के साथ पेयर करने के लिए बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लाजो पेंट

प्लाजो पेंट गर्मियों में पहनने के लिए कंफर्टेबल और स्टाइलिश है, इंडियन और वेस्टर्न दोनों टॉप वियर के साथ पेयर कर पाएं समर में स्टनिंग लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

धोती पैटर्न बॉटम वियर

धोती पैटर्न बॉटम वियर भी समर के लिए स्टाइलिश पीस है, इसे क्रॉप टॉप, फ्लेयर्ड सूट, कुर्ती और शॉर्ट कुर्ता के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लेयर्ड पेंट

फ्लेयर्ड पेंट का ये पैटर्न दिखने में स्टाइलिश और मॉडर्न है, इसे आप वेस्टर्न और इंडियन कुर्ती के साथ पेयर करके कंफर्टेबल लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

लक्ष्मी जी के इन नामों से रोशन करें बिटिया का जीवन! देखें पॉपुलर नाम

मेकअप में आएगा निखार, सांवली लड़कियां लगाएं Mauve Lipstick के ये Shade

फ्लोरल+पोल्का का हुआ पुराना, फ्रूट प्रिंट का जमाना, 17 की बाली उमर में पहनें Cute Top

सिरेमिक प्लेट्स की डिजाइन देख बढ़ जाएगी मेहमान की भूख, चुनें 5 फैंसी डिजाइन