Hindi

लक्ष्मी जी के इन नामों से रोशन करें बिटिया का जीवन! देखें पॉपुलर नाम

Laxmi Names for Baby Girl : अगर आप भी अपनी बिटिया के लिए कोई ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो देवी लक्ष्मी से जुड़ा हो तो ये यूनिक और शुभ नाम आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं.

Hindi

श्रेया

धन और समृद्धि की देवी और शुभता का प्रतीक। यह नाम लक्ष्मी जी का बहुत ही सुंदर और लोकप्रिय नाम है।

Image credits: pinterest
Hindi

पद्मा

कमल के समान सुंदर और निर्मल। देवी लक्ष्मी को कमल पर विराजमान माना जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

वैभवी

भव्य और समृद्धि से भरपूर। यह नाम समृद्धि शब्द से जुड़ा है।

Image credits: pinterest
Hindi

कमलिनी

छोटा कमल, नाजुक और सुंदर। यह नाम नारीत्व की कोमलता को दर्शाता है।

Image credits: freepik
Hindi

हरिप्रिया

भगवान विष्णु की प्रिय। लक्ष्मी जी को हरिप्रिया भी कहा जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

चारुलता

सुंदर बेल या लता। यह नाम कोमलता और प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक है।

Image credits: freepik

मेकअप में आएगा निखार, सांवली लड़कियां लगाएं Mauve Lipstick के ये Shade

फ्लोरल+पोल्का का हुआ पुराना, फ्रूट प्रिंट का जमाना, 17 की बाली उमर में पहनें Cute Top

सिरेमिक प्लेट्स की डिजाइन देख बढ़ जाएगी मेहमान की भूख, चुनें 5 फैंसी डिजाइन

बस्ट एरिया लगेगा कर्वी, Nushrratt Bharuccha से चुनें बेस्ट ब्लाउज