Happy Easter 2025: फ्रेंड्स-फैमिली और पार्टनर को दें ईस्टर की विशेज
Other Lifestyle Apr 19 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:adobe stock
Hindi
ईस्टर 2025
ईस्टर आपके जीवन में खुशियां, शांति और प्रेम लेकर आए। आपको और आपके परिवार को ईस्टर की हार्दिक शुभकामनाएं।
Image credits: adobe stock
Hindi
हैप्पी ईस्टर
ईस्टर का यह पावन अवसर आपके दिल को प्रेम, विश्वास और आशा से भर दें।
Image credits: adobe stock
Hindi
हैप्पी ईस्टर विशेज इन हिंदी
ईस्टर का त्योहार लाए आपके जीवन में नई उमंग और नया सवेरा। ईस्टर की ढेरों बधाइयां।
Image credits: adobe stock
Hindi
ईस्टर की बधाई संदेश
जैसे फूल खिलते हैं और सूरज चमकता है, वैसे ही ईस्टर का त्योहार आपके और आपके परिवार के लिए खुशियों का पुनर्जन्म लेकर आता है। ईस्टर की बधाई।
Image credits: adobe stock
Hindi
ईस्टर के शुभकामना संदेश
ऐ खुदा आ गए तुम वापस पास हमारे, तरस गए थे दर्शन को हम तुम्हारे, जिंदगी भर दी हमारी खुशियों से आपने, चमका दी किस्मत, पूरे किए सपने हमारे, Happy Easter 2025
Image credits: adobe stock
Hindi
ईस्टर कोट्स इन हिंदी
ईस्टर का मतलब है जीवन, प्यार, विश्वास और आशाओं का पुनर्जन्म ये जीसस में हमारे विश्वास को बढ़ाता है आपको सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं।
Image credits: adobe stock
Hindi
जीसस क्राइस्ट इमेज
जी उठे हैं प्रभु यीशु, लाया है संदेश नया, प्रेम, करुणा और विश्वास से, बदले जीवन का रहन-सहन सारा। ईस्टर के इस पावन दिन पर, हो हर दिल में उजियारा। हैप्पी ईस्टर
Image credits: adobe stock
Hindi
ईस्टर विशेज फॉर फेसबुक
फूलों की तरह मुस्कुराओ, जैसे यीशु ने सिखाया, दुख में भी ढूंढो खुशियां, यही जीवन का असली साया। ईस्टर की शुभकामनाएं हों आपको अपार, प्रेम और शांति से भर जाए हर एक परिवार।
Image credits: adobe stock
Hindi
ईस्टर विशेज फॉर इंस्टा स्टोरी
यीशु ने सिखाया है देना, प्यार और सेवा का पाठ, ईस्टर पर करें हम भी वही, यही हो हमारी बात। ईस्टर लाए जीवन में ढेरों रोशनी और प्यार, हर दिन हो खूबसूरत और हर पल हो शानदार।
Image credits: adobe stock
Hindi
ईस्टर 2025 व्हाट्सएप स्टेटस
ईस्टर है पुनर्जन्म की आस, यीशु का है ये खास प्रकाश, बुराई पर अच्छाई की जीत का ये त्योहार, प्यार फैलाओ, मिलाओ सबको गले इस बार।