Easy Care प्रिंटेड साड़ियां, ना दाग दिखेंगे ना धोना पड़ेगा!
Other Lifestyle Apr 20 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
Floral Soft कॉटन ब्लेंड प्रिंटेड साड़ी
गर्मियों में हल्के फूलों वाले प्रिंट्स और breathable फैब्रिक एकदम बेस्ट हैं। आप इस तरह की साड़ी रफ यूज के लिए चुन सकती हैं। इसे हाथ से धोना आसान रहता है और ये जल्दी सूख जाती है।
Image credits: our own
Hindi
Geometric Print क्रेप साड़ी
प्रिंटेड क्रेप फैब्रिक की ये साड़ियां ना सिकुड़ती है, ना प्रेस की जरूरत होती है। मॉडर्न, अर्बन और स्मार्ट लुक के लिए आप सस्ते कीमत में ऐसी साड़ी चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest: MySilkLove
Hindi
मॉडर्न डिजिटल प्रिंट साड़ी
ऐसे earthy प्रिंट्स जिनमें दाग दिखते ही नहीं हैं। इस तरह की डिजिटल प्रिंट वाली साड़ियां आपको 500 की रेंज में आसानी से मिल जाती हैं। ये इंडो-वेस्टर्न वाइब देती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रेडिशनल हैंड प्रिंट साड़ी
ट्रेडिशनल हैंड प्रिंट वाली पतली-हल्की साड़ी हमेशा पार्टी लुक में भी चलेगी। इसका प्लस पॉइंट ये है कि इस मोटे कपड़े में लेंगी तो फॉल और स्टार्च की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
Linen Blend प्रिंटेड साड़ी
लिनेन + विस्कोस मिक्स वाली प्रिंटेड साड़ियां भी दिखने में रिच लुक देती हैं। साथ ही ये पहनने पर काफी हल्की रहती हैं। वर्क वियर के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन हैं।
Image credits: Pinterest: MySilkLove
Hindi
प्रिंटेड Synthetic Blend Saree
ये साड़ी सिंथेटिक और कॉटन का मिक्स है। दाग लगे तो भी आसानी से साफ होती है। डेली वियर और आउटिंग दोनों में इस तरह की साड़ियां खूब चलेगी।