Hindi

भोली से दिखेगी डबल मासूम! चुनें Dia Mirza से 7 हेयरस्टाइल

Hindi

दीया मिर्जा की बेस्ट हेयरस्टाइल

अगर आप कुछ सादगी भरे हेयरस्टाइल की तलाश में हैं तो दीया मिर्जा 7 लुक्स को देखें। इसमें आपको ऐसी सिंपल हेयरस्टाइल मिलेगी, जो आपको बेहद मासूम लुक देंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

साइड इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल

लॉन्ग हेयर कोई भी हेयर स्टाइल बनाने में वक्त ज्याादा लगता है। ऐसे में टाइम कम हैं तो आप दीया मिर्जा सी साइड इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल बनाएं। इसे फ्लावर से सजा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मैसी इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल

लॉन्ग हेयर को उलझने से बचाना है तो आपको इस तरह की मैसी इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल आजमानी चाहिए। साड़ी कैरी कर रही हैं तो दीया मिर्जा की तरह इस स्टाइल को चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

बबल ब्रेड हेयर स्टाइल

अगर कुछ सिंपल लेकिन अट्रेक्टिव चाहिए तो इस बलून ब्रेड से बेस्ट कुछ नहीं है। ये बबल ब्रेड हेयर स्टाइल बहुत ईजी होती है। आप 10 मिनट में इस साड़ी-लहंगा संग बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गजरा बन हेयरस्टाइल

जिन महिलाओं के बाल ज्यादा बड़े नहीं हैं वह हेयर स्प्रे से सेट करके ऐसी गजरा बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ये हेयर स्टाइल हमेशा ही बहुत एस्थेटिक लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ ब्रेड बो हेयरस्टाइल

दीया मिर्जा की ये हेयरस्टाइल बहुत सिंपल है। जहां हाफ ब्रेड में बो लगाया गया है। अगर बालों के साथ एक्सपेरिमंट पसंद नहीं है तो इसे स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मिनिमल कर्ल पोनीटेल

दीया मिर्जा ने अपर हेयर पर पार्टिशियन करके बेबी ब्रेड बनाई है, जबकि बॉटम में बालों को कर्ल किया गया है। ये मिनिमल हेयरस्टाइल होने के बाद भी यूनिक लुक दे रही है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड बन हेयरस्टाइल

सिंपल बन की जगह आप इस तरह की ब्रेड बनाकर फिर इसे ट्विस्टेड स्टाइल बन हेयरस्टाइल में कन्वर्ट कर सकती हैं। ये बहुत ही फैंसी और स्टाइलिश लुक देगी।

Image credits: Instagram

Easy Care प्रिंटेड साड़ियां, ना दाग दिखेंगे ना धोना पड़ेगा!

Happy Easter 2025: फ्रेंड्स-फैमिली और पार्टनर को दें ईस्टर की लवली विशेज

मर्यादा भी-फैशन भी, यंग लेडी ऑफिस ब्लाउज में बनवाएं ये Trendy Neckline

15+ गर्ल लगें बबली, कथा-पूजन में बनाएं Sara Tendulkar सी 7 हेयरस्टाइल