Hindi

वजनदारी दिखेगी+आदर बढ़ेगा, होने वाली बहू को सास दें बॉर्डर वाली साड़ी

Hindi

1. गोल्डन हैवी वर्क बॉर्डर साड़ी

होने वाली दुल्हन के लिए मार्केट में इन दिनों साड़ी का नया स्टॉक आया है। ऑरेंज बनारसी साड़ी के साथ गोल्डन हैवी वर्क बॉर्डर खास पसंद किया जा रहा है। ये कलर भी खूब डिमांड में है।

Image credits: pinterest
Hindi

2. डबल बॉर्डर साड़ी

वेडिंग सीजन में डबल बॉर्डर वाली साड़ी भी खूब डिमांड में है। इस बनारसी ब्लू साड़ी में सेल्फ प्रिंट की दो बॉर्डर है और बीच में पतली प्रिंटेड बॉर्डर है, जो साड़ी की लुक बढ़ा रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. सेल्फ बॉर्डर साड़ी

पर्पल सेल्फ प्रिंट बॉर्डर वाली साड़ी भी लड़कियां खूब पसंद कर रही हैं। इस साड़ी की बॉर्डर में बड़े-बड़े फूल बने हैं, जो इसके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

4. गोल्डन बॉर्डर साड़ी

लाल गोल्डन बॉर्डर वाली सबसे ज्यादा डिमांड में है। हैवी गोल्डन वर्क वाली इस साड़ी में प्लेन बॉर्डर है, जिससे इस साड़ी की लुक और ज्यादा खिला-खिला लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. चौड़ी बॉर्डर साड़ी

वेडिंग सीजन में चौड़ी बॉर्डर वाली साड़ी सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहती है। इस डार्क ग्रीन कलर की हैवी वर्क साड़ी की बॉर्डर के बीच में शानदार प्रिंट भी बनी है। 

Image credits: instagram
Hindi

6. हैवी वर्क बॉर्डर साड़ी

हैवी वर्क बॉर्डर वाली साड़ी का ट्रेंड सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। धारीदार डिजाइन वाली इस बनारसी सिल्क साड़ी में सेल्फ प्रिंट वाली हैवी बॉर्डर है। ये दुल्हन कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

7. ग्रीन चौड़ी बॉर्डर साड़ी

कांजीवरम डार्क मजेंटा साड़ी में ग्रीन कलर की चौड़ी बॉर्डर लगी है। इस साड़ी में जो बॉर्डर है उसमें गोल्डन और ग्रीन कलर से शानदार काम किया हुआ है। ये साड़ी भी दुल्हन के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram

25+ में होगा रूप का ट्रांसफॉर्मेशन, चुनें सारा अली खान सी 8 साड़ी

भोली से दिखेगी डबल मासूम! चुनें Dia Mirza से 7 हेयरस्टाइल

Easy Care प्रिंटेड साड़ियां, ना दाग दिखेंगे ना धोना पड़ेगा!

Happy Easter 2025: फ्रेंड्स-फैमिली और पार्टनर को दें ईस्टर की लवली विशेज