Hindi

उम्र से 10 साल कम, पहनें परिणीति चोपड़ा सी हैवी वर्क एथनिक वियर

Hindi

स्लीटकट व्हाइट ड्रेस विद लॉन्ग जैकेट

दोस्त की इंगेजमेंट पार्टी हो या फिर रिसेप्शन, आप इस तरह की ड्रेस पहनकर लोगों की तारीफ बंटोर सकती हैं। स्लीट कट स्कर्ट के साथ ब्लाउज पहनें और ऊपर से लॉन्ग जैकेट से स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी वर्क लॉन्ग स्कर्ट विद फुल स्लीव्स ब्लाउज

अगर आप बिना दुपट्टे के लहंगा पहनना चाहती हैं तो फिर ग्रे कलर में हैवी वर्क लहंगा के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें। इसके साथ एचडी मेकअप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस लहंगा

ब्लैक कलर के सीक्वेंस लहंगा में राघव चड्डा की बीवी कमाल की सुंदर लग रही हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस खूबसूरत लहंगा पहना है। हैवी इयररिंग्स के साथ उसने पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर जरी वर्क लहंगा

सगाई में या फिर रिसेप्शन में आप इस तरह के सुंदर लहंगा पहन सकती हैं। सीक्वेंस और जरी वर्क से सजे इस लहंगा को आप 20 हजार से लेकर 1 लाख रुपए में खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शिमरी सिल्वर ड्रेस

शिमरी सिल्वर ड्रेस आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी करके अप्सरा सरीखे लग सकती हैं। आप डायमंड इयररिंग्स और चोकर में इस तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राउन सीक्वेंस वर्क ड्रेस

कम उम्र की लड़की पर ब्राउन कलर का सीक्वेंस वर्क ड्रेस काफी प्यारा लगेगा। हालांकि इस तरह के आउटफिट के लिए आपको काफी पैसे खर्च करने होंगे। 

Image credits: Instagram

15+ Girl लगेंगी ग्लैम, Vanity में रखें 5 लिपशेड्स

हल्की गर्मी हो या उमस भरा दिन ! साउथ इंडियन सलवार सूट से पाएं कूल लुक

36-26-36 लगेगा फिगर, हर उम्र पर बवाल लगेंगी 7 Bodycon ड्रेस

लगेंगी खानदारी नवाबी गर्ल्स, पहनें Sara Ali khan से 8 सलवार-सूट