Hindi

हल्की गर्मी हो या उमस भरा दिन ! साउथ इंडियन सलवार सूट से पाएं कूल लुक

Hindi

साउथ इंडियन सलवार सूट

एक जैसा कुर्ता सेट पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार वॉर्डरोब में साउथ इंडियन स्टाइल कॉटन सलवार सूट की डिजाइन शामिल करें। जो आपको क्लासिक-डिसेंट लुक देंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक कॉटन सलवार सूट

चौड़े बॉर्डर पर ऐसा वी नेक कॉटन सूट ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट है। हल्का होने के साथ ये लुक भी कमाल का देता है। आप चाहे तो दुपट्टा इग्नोर कर सकती हैं। साथ में स्टड इयररिंग्स पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल नेक कॉटन सूट

फ्लेयर्ड पैटर्न पर फुल नेक कॉटन सलवार सूट गर्मियों में टैनिंग से बचाएगाा। ये फॉर्मल लुक के साथ कैजुअल आउटिंग के लिए बेस्ट है। इसे 800 रुपए तक खरीदा जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन कुर्ता सेट

डेलीवियर कॉटन सूट की तर्ज पर ऐसा कुर्ता सेट बेस्ट रहेगा। आप चाहे तो सोबर कुर्ती भी खरीद सकती हैं। ऐसे सलवार सूट नजदीकी बाजार में 500 रुपए तक मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड कॉटन सूट की डिजाइन

सिगरेट पैंट विद फुल नेक कुर्ती कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। यहां पर लुक मिनिमल रखा गया है। हालांकि आप इसे नॉर्मल एक्ससेरीज और हैंडबैग संग स्टाइल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सलवार सूट विद दुपट्टा

मैरिड वुमन हैं तो ऑफिस में डिसेंट लगने के लिए प्रिंटेड पैटर्न पर ऐसा लाइटवेट सलवार सूट खरीदें। ये बहुत ज्याद कंफर्टेबल होते हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन 900 रु तक सूट मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बेंज चिंटेड कुर्ता सेट

सिल्क-कॉटन बेंज पर ये सलवार सूट आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। यहां पर दुपट्टा बिल्कुल ट्रेडिशनल रखा गया है। साथ में मैचिंग प्लाजो और भी ज्यादा प्यारा लग रहा है। 

Image credits: Pinterest

36-26-36 लगेगा फिगर, हर उम्र पर बवाल लगेंगी 7 Bodycon ड्रेस

लगेंगी खानदारी नवाबी गर्ल्स, पहनें Sara Ali khan से 8 सलवार-सूट

ना छाता चाहिए ना समर कोट! Summer Shield बनेंगे फुल स्लीव ब्लाउज

वजनदारी दिखेगी+आदर बढ़ेगा, होने वाली बहू को सास दें बॉर्डर वाली साड़ी