चिकनकारी से असली चार्म ! ऑफिस के लिए चुनें Latest Blouse Design
Other Lifestyle Apr 20 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
गर्मियों के लिए चिकनकारी ब्लाउज
गर्मियों में चिकनकारी कुर्ती तो बहुत पहनी जाती हैं लेकिन आप ठंडा फील करने के साथ कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो यहां देखें चिकनकारी ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन।
Image credits: social media
Hindi
पार्टी वियर चिकनकारी ब्लाउज
इन दिनों हैवी वर्क पर चिकनकारी ब्लाउज बहुत पसंद किये जा रहे हैं। आप भी वी नेक पर इस तरह का ब्लाउज सिलवा सकती हैं। यहां पर पर्ल लटकन लगवाएं गए हैं जो बहुत प्यारा लुक दे रहा है।
Image credits: social media
Hindi
वी नेक चिकनकारी ब्लाउज की डिजाइन
कंट्रास्ट लुक कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। आपके पास भी एंब्रॉयडरी वर्क पर ऐसा चिनककारी ब्लाउज होना चाहिए। यहां तक नेक वी रखा गया है चाहे तो आप इसे राउंड पर चुनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
की होल ब्लाउज की डिजाइन
टिश्यू-साटन साड़ी के साथ चिकनकारी ब्लाउज सोबर लुक देता है। आप कटआउट या फिर की होल डिजाइन में इसे स्टाइल करें। ऐसे ब्लाउज स्टिच कराना ज्यादा बेहतर रहता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्लीवकट चिकनकारी ब्लाउज
ब्लाउज स्टिच कराने में वक्क ज्यादा लगता है। ऐसे में डेलीवियर के लिए आप इस तरह का स्लीवकट चिकनकारी ब्लाउज चुनें। रेडीमेड ब्लाउज में इन्हें 300 रु तक खरीदा जा सकता है।
Image credits: instagram-roohbysangeetavyas
Hindi
क्रॉप टॉप चिकनकारी ब्लाउज
ऑफिस वुमन्स के लिए क्वार्टर स्लीव पर ऐसे क्रॉप टॉप चिकनकारी ब्लाउज बोल्ड लगने के साथ क्लासी लुक देंगे। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे ब्लाउज खरीद सकते हैं।
Image credits: instagram-roohbysangeetavyas
Hindi
कॉलर नेक चिकनकारी ब्लाउज
चिकनकारी थ्रेड वर्क के लिए जाना जाता है। आप भी कॉलर नेक पर इसे स्टाइल करें। यहां पर स्लीव्स नेट पैटर्न पर क्वार्टर रखी गई हैं। चाहे तो इसे फुल स्लीव में रीक्रिएट करें।