Hindi

पुरानी साड़ी से पाएं नया अवतार, लगेंगी स्टार, देखें नई आउटफिट डिजाइन

Hindi

पुरानी साड़ी बनाएं गाउन

अगर आपके पास पुरानी साड़ी पड़ी है, तो आप उससे नई ड्रेस बनवा कर रियूज कर सकती हैं। ये आपको नई और यूनिक टच देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

कुर्ती और स्ट्रेट पैंट

घर में रखी पुरानी साड़ी का भले की ट्रेंड खत्म हो गया हो, लेकिन इसे रियूज कर आप 500 रुपए में नई और महंगी आउटफिट बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पुरानी साड़ी से बनवाएं वन पीस

पुरानी से साड़ी से बनी ये वन पीस ड्रेस बेहद क्लासिक नजर आ रही। अगर भी घर में रखी पुरानी महंगी साड़ी को फिर से पहनना चाह रही हैं तो आप ऐसे ड्रेस बनवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

पुरानी से बनाएं नई आउटफिट

अगर आप भी खुद को मॉडल लुक देना चाहती हैं तो घर में रखी पुरानी साड़ी को निकाल लें और ऐसे स्टैंडड ड्रेस के साथ खुद को क

Image credits: instagram
Hindi

पुरानी साड़ी से बनाएं अनारकली सूट

पुरानी साड़ी से आप अनारकली सूट बनवाएं, ये कपड़े आपको नई लुक के साथ यूनिक लुक देगा। आप इस आउटफिट में बेहद हसीन लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

पुरानी साड़ी से बनी गाउन सूट

पुरानी बनारसी साड़ी को रियूज करना है तो आप ऐले खूबसूरत सूट बनवाएं। ये आपको रॉयल लुक के साथ बेहद प्यारा लुक देगा। आप इस ड्रेस में बला की खूबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: instagram

रंग बिरंगे पायलों से सजाएं गुड़िया रानी के पैर, घर में बनी रहेगी रोनक

भगवान विष्णु के नाम पर रखें बेटे का मॉडर्न नेम, बनेंगे गुणवान

माथा चूमकर पति लगाएंगे गले, सुहागरात पर पहनें Pratibha Ranta सी 7 साड़ी

कॉटन साड़ी लगेगी एक्सपेंसिव, Mismatch कर पहनें Bagru and Ajrakh blouse