पुरानी साड़ी से पाएं नया अवतार, लगेंगी स्टार, देखें नई आउटफिट डिजाइन
Other Lifestyle Apr 21 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
पुरानी साड़ी बनाएं गाउन
अगर आपके पास पुरानी साड़ी पड़ी है, तो आप उससे नई ड्रेस बनवा कर रियूज कर सकती हैं। ये आपको नई और यूनिक टच देगा।
Image credits: instagram
Hindi
कुर्ती और स्ट्रेट पैंट
घर में रखी पुरानी साड़ी का भले की ट्रेंड खत्म हो गया हो, लेकिन इसे रियूज कर आप 500 रुपए में नई और महंगी आउटफिट बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पुरानी साड़ी से बनवाएं वन पीस
पुरानी से साड़ी से बनी ये वन पीस ड्रेस बेहद क्लासिक नजर आ रही। अगर भी घर में रखी पुरानी महंगी साड़ी को फिर से पहनना चाह रही हैं तो आप ऐसे ड्रेस बनवाएं।
Image credits: instagram
Hindi
पुरानी से बनाएं नई आउटफिट
अगर आप भी खुद को मॉडल लुक देना चाहती हैं तो घर में रखी पुरानी साड़ी को निकाल लें और ऐसे स्टैंडड ड्रेस के साथ खुद को क
Image credits: instagram
Hindi
पुरानी साड़ी से बनाएं अनारकली सूट
पुरानी साड़ी से आप अनारकली सूट बनवाएं, ये कपड़े आपको नई लुक के साथ यूनिक लुक देगा। आप इस आउटफिट में बेहद हसीन लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
पुरानी साड़ी से बनी गाउन सूट
पुरानी बनारसी साड़ी को रियूज करना है तो आप ऐले खूबसूरत सूट बनवाएं। ये आपको रॉयल लुक के साथ बेहद प्यारा लुक देगा। आप इस ड्रेस में बला की खूबसूरत नजर आएंगी।