Hindi

रंग बिरंगे पायलों से सजाएं गुड़िया रानी के पैर, घर में बनी रहेगी रोनक

Hindi

घुंघरू वाले पायल

नन्हीं परी के पैरों में आप ऐसे घुंघरू वाले पायल पहनाएं। ये बच्चों के पैरों की शोभा बढ़ाती है। ये चांदी के पायल आपको 1500 से लेकर 2000 तक मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंगल घुंघरू पायल

अगर आपकी बेटी अभी चलती नहीं है तो आप सिंगल घुंघरू वाले पायल पहना सकते हैं। ये आपके बच्चे के लिए कम्फर्टेबल और यूनिक टच देगा। ये पायल आपको 1000 से लेकर 1500 रुपए तक मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

लाल मोती वाला पायल

बेटी पैर में पहनाएं लाल मोतियों वाला पायल, आपके बच्चे की पैरों की खूबसूरती बढ़ा देगा। ये पतली से पायल आपके बच्चे के पैरों मे खूब जचेंगा।

Image credits: pinterest
Hindi

सितारा डिजाइन पायल

आपकी बिटिया चलने लगी है तो आप उन्हें चांदी के सुंदर और आकर्षक पायल पहनाएं, इसे पहन पर जब बिटिया आंगन में घूमेगी तो छन छन की आवाज से पूरा घर खिल उठेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

कड़ा और घुंघरू वाला पायल

अगर आपका बच्चा बहुत छोटा है तो आप उन्हें कड़ा डिजाइन पायल पहनाएं। ये आपके बच्चे के लिए बेस्ट डिजाइन होगा।

Image credits: pinterest
Hindi

काला मोती वाला पायल

बच्चे को नजर से बचाना चाहते हैं तो आप काले मोतियोंं वाला पायल पहनाएं। ये चेन डिजाइन में लगा काला मोती बच्चे के लिए बेस्ट पायल होगा।

Image credits: pinterest

भगवान विष्णु के नाम पर रखें बेटे का मॉडर्न नेम, बनेंगे गुणवान

माथा चूमकर पति लगाएंगे गले, सुहागरात पर पहनें Pratibha Ranta सी 7 साड़ी

कॉटन साड़ी लगेगी एक्सपेंसिव, Mismatch कर पहनें Bagru and Ajrakh blouse

छोटे बालों में भी दिखेंगी कमाल! समर में करें अंकिता लोखंडे सी 6 Hairdo