प्रेग्नेंसी में लगेंगी एकदम हसीन, पार्टी वियर के लिए चुनें फैंसी ड्रेस
Other Lifestyle Apr 21 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Instagram
Hindi
सीक्वेन ब्लू ड्रेस
सीक्वेन ब्लू ड्रेस में गौहर खान बेहद हसीन दिख रही हैं। साथ में मैचिंक हार और इयररिंग्स उन्हें गजब खूबसूरती दे रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पफ स्लीव ड्रेस
पफ स्लीव पीच कलर ड्रेस में आप अपनी प्रेग्नेंसी के ग्लो को दोगुना बढ़ा सकती हैं। साथ में मैचिंग बैग और सैंडिल पहनें।
Image credits: social media
Hindi
चिकनकारी रफल फ्लेयर ड्रेस
चिकनकारी रफल फ्लेयर ड्रेस गर्मियों के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। ऐसी ड्रेस में आप डीप वी नेक भी चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
नेट हाई थाई स्लिट ड्रेस
अगर कॉकटेल पार्टी या फिर प्रेग्नेंसी के दौरान फोटोशूट कराने जा रही हैं तो आपको नेट हाई थाई स्लिट ड्रेस चुनना चाहिए। ऐसी ड्रेस में आप काफी आरामदायक महसूस करेंगी।
Image credits: social media
Hindi
ऑफ शोल्डर ड्रेस
अपने प्रेग्नेंसी लुक को दोगुना बढ़ाना चाहती हैं तो व्हाइट या फिर पसंदीदा रंग के ऑफशोल्डर गाउन को चुन लें।
Image credits: social media
Hindi
पोल्का डॉट ड्रेस
फुल स्लीव पोल्का डॉट ड्रेस दिखने में हसीन लग रही हैं। आपको फ्लेयर से लेकर पोल्का डॉट में बॉडीकॉन ड्रेस भी मिल जाएगी।