Hindi

जवां बेटी को दें कॉम्पटीशन, मां पहनें Raveena Tandon सी साड़ियां

Hindi

ब्लेजर संग पहनें एंब्रायडरी साड़ी

एंब्रायडरी साड़ी आजकल हर महिला के वॉर्डरोब में आसानी से मिल जाएगी। क्योंकि यह साड़ी बेहद स्टाइलिश होती है। इसमें यंग डीवा दिखने के लिए ब्लेजर वाले मॉडर्न स्टाइल में पहनें।

Image credits: Social Media
Hindi

प्लेन नेट साड़ी स्टाइल

अगर आप चाहती हैं कि नाइट पार्टी में सबकी निगाहें पर आप टिकी रहे तो इसके लिए आप रवीना टंडन की तरह हॉल्टर ब्लाउज के साथ ऐसी प्लेन नेट साड़ी स्टाइल करें। इसके साथ न्यूड मेकअप चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइनिंग सीक्विन प्लेन साड़ी

आप भी रवीना टंडन के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह की लाइनिंग सीक्विन प्लेन साड़ियां हमेशा पार्टी वियर वाइब देती हैं। साथ ही ब्लैक कलर हमेशा आपको पतला दिखाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो-वेस्टर्न साड़ी स्टाइल

एक ट्विस्ट के साथ आप रवीना के जैसी इंडो-वेस्टर्न साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। उन्होंने साड़ी को मॉर्डन लुक देने के लिए बेल्ट के साथ प्लेन प्लाजो और प्लेन टॉप पर साड़ी पहनी है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज संग बनारसी साड़ी

आप रनीवा का ये लुक कॉपी कर सकती हैं। उन्होंने ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टनिंग बनारसी साड़ी पहनी है। ये उनको बोल्ड और सेसी स्टाइल दे रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल में लगें गॉर्जियस

अगर आप ऑफिस पार्टी में जा रही हैं तो आप फ्लोरल साड़ी वियर कर सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट साड़ी का फैशन ट्रेंड में है। ऐसे में रवीना टंडन की इस साड़ी डिजाइन से आप आइडिया लें।

Image credits: Instagram

हुस्न के दिखेंगे लाखों रंग, मोहल्ले में पहनकर निकले 7 चिकनकारी साड़ी

फेयरवेल में चाहिए 'Wow Factor' ? चुनें महिमा मकवाना जैसे साड़ी लुक्स

50+ सास दिखेगी 25 की बहू से जवान, Try करें सोनाली से Suits

प्रेग्नेंसी में लगेंगी एकदम हसीन, पार्टी वियर के लिए चुनें खूबसूरत 6 ड्रेस