एंब्रायडरी साड़ी आजकल हर महिला के वॉर्डरोब में आसानी से मिल जाएगी। क्योंकि यह साड़ी बेहद स्टाइलिश होती है। इसमें यंग डीवा दिखने के लिए ब्लेजर वाले मॉडर्न स्टाइल में पहनें।
Image credits: Social Media
Hindi
प्लेन नेट साड़ी स्टाइल
अगर आप चाहती हैं कि नाइट पार्टी में सबकी निगाहें पर आप टिकी रहे तो इसके लिए आप रवीना टंडन की तरह हॉल्टर ब्लाउज के साथ ऐसी प्लेन नेट साड़ी स्टाइल करें। इसके साथ न्यूड मेकअप चुनें।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइनिंग सीक्विन प्लेन साड़ी
आप भी रवीना टंडन के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह की लाइनिंग सीक्विन प्लेन साड़ियां हमेशा पार्टी वियर वाइब देती हैं। साथ ही ब्लैक कलर हमेशा आपको पतला दिखाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
इंडो-वेस्टर्न साड़ी स्टाइल
एक ट्विस्ट के साथ आप रवीना के जैसी इंडो-वेस्टर्न साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। उन्होंने साड़ी को मॉर्डन लुक देने के लिए बेल्ट के साथ प्लेन प्लाजो और प्लेन टॉप पर साड़ी पहनी है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज संग बनारसी साड़ी
आप रनीवा का ये लुक कॉपी कर सकती हैं। उन्होंने ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टनिंग बनारसी साड़ी पहनी है। ये उनको बोल्ड और सेसी स्टाइल दे रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल में लगें गॉर्जियस
अगर आप ऑफिस पार्टी में जा रही हैं तो आप फ्लोरल साड़ी वियर कर सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट साड़ी का फैशन ट्रेंड में है। ऐसे में रवीना टंडन की इस साड़ी डिजाइन से आप आइडिया लें।