Hindi

फेयरवेल में चाहिए 'Wow Factor' ? चुनें महिमा मकवाना जैसे साड़ी लुक्स

Hindi

प्लेन पर्पल साड़ी विद मैचिंग ब्लाउज

कॉलेज फेयरवेल के लिए साड़ी की तलाश है तो महिमा मकवाना जैसी प्लेन पर्पल साड़ी लाइट शेड पर्पल ब्लाउज के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं। साथ में सिल्वर इयररिंग्स कैरी करें।

Image credits: Facebook
Hindi

2 शेड सिंपल साड़ी

गर्मियों में हैवी साड़ी से बचना चाहिए। आप टू शेड पर साड़ी खरीद सकती हैं। नजदीकी बाजार में इसे आप 800-1000 रु तक खरीद सकती हैं। साथ में ब्रालेट ब्लाउज स्टाइल करें।

Image credits: Facebook
Hindi

सोबर जॉर्जेट साड़ी

फेयरवेल में ज्यादा चटक-मटक पहनने की बजाय सोबर लुक चुनें। ये एलीगेंट दिखाने के साथ ज्यादा ओवर भी नहीं लगता है। इस तरह की जॉर्जेट साड़ी 500 रुपए तक मिल जाएगी। 

Image credits: Facebook
Hindi

रेड साटन साड़ी

जीरो फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो साटन साड़ी से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। माहिमा ने रेड साटन साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज और न्यूड मेकअप संग स्टाइल किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

प्रिंटेड रेडी टू वियर साड़ी

साड़ी पहनने के तामझाम से बचना चाहती हैं। तो प्रिंटेड फैब्रिक पर इस तरह की रेडी टू वियर साड़ी खरीद सकती हैं। बाजार में इस पैटर्न पर साड़ी मिल जाएगी, पर ये थोड़ी महंगी हो सकती है।

Image credits: Facebook
Hindi

रफल लहंगा साड़ी

रफल साड़ी भी फेयरवेल के लिए बढ़िया विकल्प है। एक्ट्रेस ने हैवी वर्क ब्लाउज स्टाइल किया है जो कुछ ज्यादा हैवी है। चाहे तो कंट्रास्ट या सोबर ब्लाउज के साथ वियर करें।

Image credits: Facebook
Hindi

स्काई ब्लू साड़ी

फेयरवेल पार्टी में हल्की और सोबर साड़ी बहुत प्यारी लगती है। आप इस तरह की लेस वर्क को सिल्वर ब्लाउज के साथ पहनें। साथ में लॉन्ग और कर्ल हेयर प्यारे लगेंगे। 

Image credits: Facebook

50+ सास दिखेगी 25 की बहू से जवान, Try करें सोनाली से Suits

प्रेग्नेंसी में लगेंगी एकदम हसीन, पार्टी वियर के लिए चुनें खूबसूरत 6 ड्रेस

Bold नहीं क्लासी दिखें ! 25+ गर्ल्स चुनें लेटेस्ट पाकिस्तानी सलवार सूट

उम्र+फैटी फिगर को भी लेगा छुपा, पहनें Ramya Krishna सी 8 साड़ी