Hindi

स्कूल टीचर गर्मियों में पहनें खूबसूरत कॉटन साड़ी, लगेंगी कॉलेज गर्ल

Hindi

कॉटन साड़ी

स्कूल टीचर गर्मियों में भी स्टाइलिश और कूल दिखना चाहती हैं तो आप कॉटन साड़ी की खास डिजाइन और कलर चुनें। ये आपको फेबुलेस लुक देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

लिनन साड़ी

स्कूल टीचर गर्मियों में साड़ी पहनने से कतराएं नहीं, आप इस तरह की लिनन साड़ी पहनें। ये फैब्रिक गर्मियों में आपको राहत देगा। इस तरह के कॉटन साड़ी में आप स्टालिश नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

खादी कॉटन साड़ी

खादी कपड़े गर्मी में ठंडक और ठंडा में गर्मी का अहसास कराते हैं। आप खादी कॉटन साड़ी को स्कूल के लिए चुन सकती हैं। ये आपको क्लासिक लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मलमल कॉटन साड़ी

मलमल कॉटन साड़ी बेहद खूबसूरत लुक देता है। इसे आप ऑफिस से लेकर पार्टी वियर तक यूज कर सकती हैं। ये आपको स्टैंडड लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

महेश्वरी साड़ी डिजाइन

ब्लॉक प्रिंट में ये महेश्वरी साड़ी डिजाइन बेहद शानदार लुक क्रिएट करता है। अगर आप रोजाना एक तरह की साड़ी पहन कर बोर हो गई हैं, तो आप महेश्वरी साड़ी डिजाइन पहनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

डिजिटल प्रिंट साड़ी

डिजिटल प्रिंट साड़ी आज के फैशन में नया स्टाइल क्रिएट करता है। आप इस साड़ी के साथ खुद को स्टाइलिश और मॉडल लुक दे सकती हैं।

Image credits: pinterest

कॉलेज में नहीं होगी पसीना-पसीना, भरपूर ठंडक देंगे Chikankari co-ord

देखकर मतवाला हो जाएगा BF, सिंपल साड़ी की जगह पहनें काफ्तान ड्रेप साड़ी

जवां बेटी को दें कॉम्पटीशन, मां पहनें Raveena Tandon सी साड़ियां

हुस्न के दिखेंगे लाखों रंग, मोहल्ले में पहनकर निकले 7 चिकनकारी साड़ी