Hindi

सांवली सुरतिया पर मरेंगे सजना, रात में लागाएं Berry lipstick Shade

Hindi

Deep Plum (डीप प्लम)

  • शादी या पार्टी के लिए ये शेड एक दमदार स्टेटमेंट देता है।
  • मैट फिनिश में लें तो लॉन्ग लास्टिंग इम्पैक्ट देगा।
Image credits: Instagram
Hindi

Mulberry Magic (मलबेरी मैजिक)

  • थोड़ा क्लासी, थोड़ा स्टाइलिश – यह शेड हर स्किन टोन पर स्टनिंग लगता है।
  • खासतौर पर काले कपड़ों या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ बेहतरीन लगता है।
Image credits: Instagram
Hindi

Berry Brown Fusion (बेरी-ब्राउन फ्यूजन)

  • ब्राउन अंडरटोन के साथ यह बेरी शेड सटल भी है और क्लासी भी।
  • ऑफिस पार्टी या क्लासी नाइट फंक्शन के लिए आइडियल चॉइस।
Image credits: Instagram
Hindi

Raspberry Crush (रास्पबेरी क्रश)

  • थोड़ा पिंक, थोड़ा पर्पल – बिल्कुल परफेक्ट मिक्स।
  • रात के कॉकटेल लुक के लिए इसे ग्लॉसी फॉर्म में चुनें।
Image credits: Instagram
Hindi

Berry Mauve (बेरी मॉव)

  • अगर आप डार्क नहीं बल्कि माइल्ड बेरी टोन चाहती हैं, तो यह नाइट डिनर डेट के लिए बेस्ट रहेगा।
  • मॉव का नरम टच स्किन को फ्रेश लुक देता है।
Image credits: Instagram
Hindi

Blackberry Wine (ब्लैकबेरी वाइन)

  • गहरे बैंगनी और वाइन टोन का ये शेड ग्लैमरस नाइट लुक के लिए परफेक्ट है।
  • यह शेड सांवली स्किन पर बेहद बोल्ड और रॉयल लगता है।
Image credits: Pinterest

ना स्ट्रेटनर, ना कर्लिंग रॉड! ऐसे पाएं अंकिता लोखंडे सा कर्ली हेयर लुक

बदन पर सितारे लपेटी लगेंगी क्वीन, फर्स्ट नाइट में पहनें दिशा पाटनी से ब्रालेट ब्लाउज

सफेद बालों में आंटी नहीं, कहलाएं सुपर मॉम! फॉलो करें Shilpa Shetty से 5 हेयर लुक

ब्लाउज को दें स्टाइलिश टच, बैक नेक में बनवाएं डोरी डिजाइन