Hindi

धूप से होगा बचाव+मिलेगा स्वैग वाला स्टाइल, पहनें Trendy Caps

Hindi

ट्रेंडी टोपी डिजाइन

गर्मियों में अगर आप धूप से बचना चाहती हैं, तो चेहरे पर स्कार्फ बांधने की जगह इस तरह की ट्रेंडी कप ले। रेड कलर की कैप में आप थ्रेड से बीच में एक फ्लावर बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डेनिम हैट

गर्मियों में कूल और कंफर्टेबल स्टाइल के लिए आप राउंड शेप की हैट ले सकती हैं। जिसे डेनिम फैब्रिक पर बनाया गया है और ट्रेंडी लुक देने के लिए बीच में छोटे-छोटे फ्लावर्स बनाए गए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड कैप डिजाइन

अगर आप बीच वेकेशन पर छुट्टियां मनाने जा रही हैं और सन प्रोटेक्शन चाहिए, तो इस तरह की बड़ी सी राउंड हैट ले सकती हैं। इससे आपके चेहरे को प्रोटेक्शन मिलेगा। साथ ही हैड भी कवर रहेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंसेस हैट डिजाइन

आलिया भट्ट की तरह अगर आप भी प्रिंसेस जैसा लुक चाहती हैं, तो इस तरह की राउंड हाफ हैट ले सकती हैं। यह आधे सिर पर लगाई जाती है और इससे चेहरे को प्रोटेक्शन भी मिलता है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट कैप डिजाइन

रेगुलर वियर में कंफर्टेबल लुक के लिए आप जींस टी-शर्ट या शॉट्स के साथ इस तरह की व्हाइट कलर की सिंपल सी कैप ले सकती हैं। जिसमें ब्रांड का लोगो बीच में बना रहता है।

Image credits: Instagram
Hindi

कस्टमाइज्ड कैप डिजाइन

आप अपना नाम इनिशियल कप के बीचो-बीच लिखवा कर एकदम ट्रेंडी और स्टाइलिश कस्टमाइज कैप बनवा सकती हैं। ब्लैक कलर की बेस कैप पर आप व्हाइट कलर से अपना नाम का इनिशियल लिखवाएं।

Image credits: Pinterest

सांवली सुरतिया पर मरेंगे सजना, रात में लागाएं Berry lipstick Shade

ना स्ट्रेटनर, ना कर्लिंग रॉड! ऐसे पाएं अंकिता लोखंडे सा कर्ली हेयर लुक

बदन पर सितारे लपेटी लगेंगी क्वीन, फर्स्ट नाइट में पहनें दिशा पाटनी से ब्रालेट ब्लाउज

सफेद बालों में आंटी नहीं, कहलाएं सुपर मॉम! फॉलो करें Shilpa Shetty से 5 हेयर लुक