Hindi

'उई अम्मा...' कहेंगे पतिजी, Urmila सी 7 साड़ियों में दिखें अप्सरा

Hindi

जरी वर्क बनारसी साड़ी

समर वेडिंग सीजन में आप इस तरह की डिजाइनर जरी वर्क बनारसी साड़ी भी चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपके लुक को स्टाइलिश और न्यू टच देने का काम करेगी और इसे कई सारे कलर में ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डिजाइनर नेट साड़ी डिजाइन

यह डिजाइनर नेट साड़ी बेस्ट पार्टी ऑप्शन है। साथ ही, इसमें ग्लिटर वर्क करके डिजाइन बनाया गया है। ऐसे डिजाइन ऑप्शन के साथ आप 1,500 रुपये में कई साड़ी खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सितारा वर्क सिल्वर शिमरी साड़ी

इस साड़ी में बेहद ही खूबसूरत सितारा वर्क किया हुआ है। इस तरह की साड़ी समर सीजन में पहनने के लिए बेस्ट है और इसे आप कई सारे डिजाएन ऑप्शन के साथ 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टाइलिश बेल्ट संग साटन साड़ी

किसी पार्टी या शादी फंक्शन में जा रही हैं तो इस तरह की प्लेन साटन साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। साटन फैब्रिक में ऐसी साड़ी 1000 की रेंज में मिल जाएगी। इसे कंट्रास्ट ब्लाउज संग पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

एवरग्रीन प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

लाइट कलर और लाइटवेट में आप इस तरह की एवरग्रीन प्रिंटेड साड़ी डिजाइन चुन सकती हैं। इसमें आपको शिफॉन, जॉर्जेट और कॉटन फैब्रिक मिल जाएगा। इसको स्टाइल करने के बाद आप काफी कूल रहेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

चांद बूटा कांजीवरम साड़ी

लाइटवेट में आप इस तरह की कांजीवरम साड़ी का भी चुनाव कर सकती हैं। इस साड़ी में बेहद ही खूबसूरत चांद बूटा वर्क किया हुआ है। इसमें आपको फुल ट्रेडिशनल लुक मिलेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी पल्लू वर्क साड़ी

न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए हैवी पल्लू वर्क साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। समर सीजन में कूल पाने के इस साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। ये 1000 से 1,500 की कीमत में मिल जाएगी।

Image credits: Instagram

सितारों सा चमचमा उठेगा तन-बदन! चुनें 6 सीक्वेन वर्क फ्लोरल ब्लाउज

सेसी नहीं संस्कारी दिखें ! खरीदें Simple साउथ इंडियन Blouse Designs

₹250 में 2-in-1 लुक ! साड़ी-जींस संग खिलेंगे ये Crop Tops

पक्षियों के नाम पर रखें बिटिया का नाम, घर आयेगी खुशहाली