Hindi

धूप से Skin रहेगा बिल्कुल सेफ, गर्मियों में पहनें 5 कॉटन जैकेट

Hindi

प्लेन कॉटन जैकेट

गर्मियों में बाहर घूमने जा रही हैं तो कॉटन की फैशनेबल जैकेट पहन सकती हैं। ड्रेस से मैचिंग हल्के फैब्रिक की जैकेट धूप से स्किन को बचाती है औरफैशनेबल लुक भी देती है।

Image credits: instagram
Hindi

कटवर्क जैकेट

आप सूट या फिर को-ऑर्ड सेट के साथ मैचिंग कटवर्क जैकेट पेयर करें। कटवर्क के कारण शरीर को गर्मी नहीं महसूस होती है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड कॉटन जैकेट

जींस, टीशर्ट पहन रही हैं तो प्रिंटेड कॉटन जैकेट पहन सकती हैं। प्लेन जींस के साथ प्रिंटेड जैकेट दिखने में गॉर्जियस लगती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल डिजाइन जैकेट

आप अपनी अलमारी में कॉटन की फ्लोरल जैकेट जरूर रखें। चाहे तो एथनिक वियर के साथ या फिर जींस के साथ फ्लोरल प्रिंट वाली जैकेट पेयर करें। 

Image credits: social media
Hindi

फ्रंट ओपन जैकेट

कॉटन जैकेट के साथ आप अपने लुक को एनहाेंस कर सकती हैं। ऐसी जैकेट फ्रंट से ओपन रहती है और दिखने में भी सुपर कूल लुक देती है। 

Image credits: social media
Hindi

बांधनी प्रिंट जैकेट

आप चाहे तो बांधनी प्रिंट वाली जैकेट भी खरीद सकती हैं। जैकेट को किसी भी ड्रेस के साथ वियर करें और गर्मियों की धूप से बचें।

Image credits: social media

Happy Earth day 2025: धरती मां की ये पुकार, क्या सुनेंगे हम?

थोड़ी नमकीन-थोड़ी हसीन आएंगी नजर, Try करें काजोल से स्टाइलिश आउटफिट्स

मुंह दिखाई में सैया कहेंगे मेरी बीवी का जवाब नहीं, पहनें ट्रेंडी Puff Sleeve Blouse

'उई अम्मा...' कहेंगे पतिजी, Urmila सी 7 साड़ियों में दिखें अप्सरा