Hindi

सहेलियों में मच जाएगा हल्ला, 7 ट्रेंडी टॉप पहन लगेंगी हसीन+कातिलाना

Hindi

1. अफगानी टॉप

मार्केट में इन दिनों ट्रेंडी और स्टाइलिश टॉप आए है, जिनकी डिमांड भी खूब बढ़ गई है। यंग गर्ल्स गर्मियों में खुले-खुले अफगानी टॉप्स कैरी कर सकती हैं। लुक वाइज काफी शानदार दिखते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. राजपूती टॉप

यंग गर्ल्स खुद को स्टाइलिश और सबसे अलग दिखाना पसंद करती हैं। ऐसे में आप राजपूती स्टाइल वाला टॉप कैरी कर सकती हैं। कढ़ाई और मिरर वर्क वाला ये टॉप जीन्स पर क्लासी लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

3. बांधनी टॉप

बांधनी प्रिंट वाले टॉप्स भी इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। अंगरखा स्टाइल वाले इस टॉप पर जरी की कोर लगी है, जिससे इसका लुक और स्टाइलिश हो गया है। इसे आप ऑफिस में पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. हाई नेक टॉप

हाई नेक टॉप भी शानदार लुक देते हैं। इस प्रिंटेड कढ़ाई वाले टॉप में शानदार वेलवेट का योक बना है। इसे आप फॉर्मल के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे भी आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

5. मिरर वर्क टॉप

मिरर वर्क वाले टॉप भी इन दिनों खूब डिमांड है। इस मल्टी कलर फैब्रिक से बने टॉप में राउंड मिरर से शानदार काम किया है। मिरर के साथ रेशमी धागों से कढ़ाई भी की है।

Image credits: pinterest
Hindi

6. वन ऑफ शोल्डर टॉप

वन ऑफ शोल्डर टॉप गर्मियों में खूब पसंद किए जाते हैं। इस ब्लैक प्रिंटेड टॉप में रंग-बिरंगे फूल-पत्तियां बनी हैं। इस टॉप के लुक और अपग्रेड कर इसमें शानदार फ्रील भी लगाई है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. प्रिंटेड डीप नेक टॉप

प्रिंटेड डीप नेक टॉप यंग गर्ल्स पहनना खूब पसंद करती हैं। इस ब्लैक प्रिंटेड टॉप में बड़े-बड़े गुलाब के फूल बने हैं। इसके नेक को शानदार लुक दिया है। इसे फॉर्मल के साथ पहन सकते हैं।

Image credits: instagram

42°C में AC जैसी ठंडक ! खरीदें खादी सलवार सूट के लेटेस्ट डिजाइन

No हाई पैडेड! Small Breast पर पहनें उर्फी से Bralette Blouse

धूप से Skin रहेगा बिल्कुल सेफ, गर्मियों में पहनें 5 कॉटन जैकेट

Happy Earth day 2025: धरती मां की ये पुकार, क्या सुनेंगे हम?