Border Detailing और फुल प्रिंट में आपको मार्केट में खूब शिफॉन साड़ियां मिल जाएंगी। इकना ग्रेस कमाल काआता है। एक सिंपल सी लाइटवेट साड़ी भी आपको एलिगेंस + स्लिम लुक देगी।
Image credits: instagram
Hindi
प्योर लिनन Subtle Prints साड़ी
आप विद्या बालन की तरह ऐसी प्योर लिनन Subtle Prints साड़ी चुनें। लाइटवेट लिनन साड़ी स्किन पर ब्रीदेबल होती है और फ्लो ऐसा कि बॉडी कर्व्स नैचुरली बैलेंस हो जाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गर्मी के लिए परफेक्ट Mulmul Saree
मलमल यानी गर्मी की रानी। हल्की, मुलायम और पसीना सोखने वाली ऐसी मुलमुल साड़ी में कंफर्ट और स्टाइल दोनों एकसाथ मिलता है। आप इसे बल्की फिगर पर कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
Handloom Cotton Saree डिजाइन
विद्या की तरह सादा, हैंडलूम कॉटन साड़ी पहनें। नेचुरल फेब्रिक बॉडी से चिपकता नहीं और आपको मिलेगा शालीन अंदाज। इसमें आपको कंट्रास्ट बॉर्डर के कई ऑप्शन मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
Soft Cotton सिल्क साड़ी
इंडियन टच + कॉटन सिल्क का ग्रेस, विद्या बालन स्टाइल का बेस्ट कॉम्बो है। आप इस तरह की फैंसी लाइटवेट वाली Soft Cotton सिल्क साड़ी भी ले सकती हैं। ये बहुत ही सोबर लुक देती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
Light Embroidery वाली ऑर्गेंजा साड़ी
ऑर्गेंजा थोड़ा फ्लेयर देती है जिससे वॉल्यूम बैलेंस होता है। शादी-पार्टी में जाने के लिए लाइट वर्क के साथ आप ऐसी साड़ी डिजाइन चुन सकती हैं। इससे आपको फेस्टिव वाइब्स मिलेगी।