बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ GenZ गर्ल्स के लिए एक स्टाइल आइकन हैं। अगर आप भी उनकी तरह लुक अपनाना चाहती हैं, तो स्लीक हाई बन बनाएं। वर्कआउट में ये हेयर स्टाइल बेस्ट रहेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
मेसी पोनीटेल
अगर आप कॉलेज में अपने बालों को ओपन नहीं रखना चाहती लेकिन ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो बैक कोम्बिंग करके इस तरह की मेसी पोनीटेल बनाएं। सामने से दो फ्लिक्स निकालें।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रेट हेयर स्टाइल करें कॉपी
18+ गर्ल्स अगर किसी पार्टी में जा रही हैं या पेरेंट्स के साथ डिनर पर जाना हैं, तो बालों को स्ट्रेटिंग करके सेंटर पार्ट करके ओपन छोड़े और एकदम क्लासी लुक अपनाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
मेसी बन
फ्रेंड्स के साथ चिल ऑउट के दौरान गर्मी भरे मौसम में आप खुले बाल रखने की जगह अलाया एफ की तरह मेसी हेयर बन बना सकती हैं। इसके साथ सामने से दो फ्लिक्स निकाले और अपने लुक को पूरा करें।
Image credits: Instagram
Hindi
शॉर्ट हेयर पर बनाएं ऐसी हेयर स्टाइल
अगर आपके बाल छोटे हैं, तो बालों में एक्सपेरिमेंट करने की जगह बालों को इनवर्टर स्ट्रेट करें और सेंटर पार्ट करके ओपन छोड़ें। इंडियन वेस्टर्न दोनों आउटफिट पर ये बेस्ट लगेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
फिश टेल चोटी बनाएं
अगर आपके बाल मीडियम लेंथ के हैं और आप अपने बालों को ओपन नहीं रखना चाहती हैं, तो सेंटर पार्ट करके बालों में फिशटेल ब्रेड बनाएं। कुछ हेयर एक्सेसरीज जैसे पर्ल्स लगाएं।