Hindi

धक-धक होगा पिया का जिया ! 1st एनिवर्सरी पर पहनें भूमि से Fancy Blouse

Hindi

स्लीवकट ब्लाउज डिजाइन

फर्स्ट एनिवर्सरी पर पिया को इंप्रेस करने के लिए भूमि पेडनेकर सा राउंड नेक पर स्लीवकट ब्लाउज पहनें। ये बहुत खूबूसरत लगता है। आप इसे प्लेन साड़ी संग स्टाइल कर सेसी लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

वन स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज

पतिदेव को प्यार के जाल में फंसाना है तो ब्रालेट ब्लाउज से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये लहंगा-साड़ी दोनों संग खिलता ह। आप भी चोकर सेट और न्यूड मेकअप संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर वी नेक ब्लाउज

कंधे चौड़े हैं तो साड़ी संग वी नेक ऑफ शोल्डर ब्लाउज चुनें। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ खूब प्यारा लगेगा। ऐसे ब्लाउज कस्टमाइज कराना बेस्ट ऑप्शन है। जहां नेकलाइन एडजेस्ट हो सकती है। 

Image credits: instagram
Hindi

नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज

क्लीवेज फ्लॉन्ट करना है तो नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज से बढ़िया कुछ नहीं है। ये आपको डीप नेक से लेकर राउंड नेक समेत कई पैटर्न पर मिल जाएंगे। जो बहुत ज्यादा खूबसूरत लुक देते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कोर्सेट ब्लाउज

बोल्ड लुक के लिए कोर्सेट ब्लाउज स्टाइल करें। ये इन दिनों फैशन स्टेटमेंट बना हुआ है। आप सेलेब लुक पसंद करती हैं तो शादी की सालगिरह पर पतिदेव को स्टाइल से इंप्रेस करें। 

Image credits: instagram
Hindi

हाई नेक ब्लाउज

हाई नेक ब्लाउज रिवीलिंग ना होकर भी क्लासी लुक देता है। आप कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। ये साड़ी से ज्यादा लहंगा संग खिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

यदि स्मॉल बस्ट है तो हॉल्टर नेक बढ़िया ऑप्शन रहेगा। ये बैकलेस लुक देने के साथ फ्रंट भी एलीगेंट दिखाता है। इन्हें स्टिच कराने के साथ रेडीमेड भी ऐसे ब्लाउज खरीदें जा सकते हैं। 

Image credits: instagram

सूट में डीप नेकलाइन नहीं है पसंद, बनवाएं ये स्टाइलिश और शानदार डिजाइन

बढ़ जाएगी Indigo Batik Print Saree की शान, पेयर करें ये Trendy Blouse

सोनपरी सी लगेगी प्यारी बिटिया रानी, 1K के अंदर खरीद लें Net Frill Lehenga

कुड़ी पंजाबी लूट गई दिल.. मोहल्ला कहेगा, चोटी में लगाएं फैन्सी परांदे