सूट में डीप नेकलाइन नहीं है पसंद, बनवाएं ये स्टाइलिश और शानदार डिजाइन
Other Lifestyle Apr 22 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
डीप वी नेक लाइन को ऐसे करें मैनेज
अगर आपके सूट में गलती से नेकलाइन डीप हो गई है तो ऐसे आप इसे मैनेज कर सकती हैं। ये आपके सूट को और स्टैंडड लुक देगा। आप इसे ऑफिस के अलावा भी डेली वियर में यूज कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉलर वाली वी नेक
कॉलर क साथ डीप वी नेक में अगर आप कम्फर्टेबल नहीं हैं तो आप मैचिंग कपड़े को अंदर से लगाकर सूट को नया लुक दे सकती हैं। ये आपके सूट को स्टािलिश लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
डिजाइनर वी नेक सूट
इन दिनों वी नेक लाइन का ट्रेंड है। अगर आपको भी अपने सूट में वी नेक साथ यूनिक टच चाहिए तो आप अपने सूच में ऐसे नेक लाइन बनवा सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टाइलिश वी नेक सूट
चौड़े पट्टी वाली वी नेक सूट में आप खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह से वी नेक में मैचिंग फैब्रिक लगवा कर सूट के डीप नेक को कम कर सकती हैं। जो आपको क्लासिक टच देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्रेंडी नेकलाइन सूट डिजाइन
अपने लुक को क्लासिक और कूल टच देना चाहते हैं, आप सूट अपने सूट में कुछ यूनिक डिजाइन बनवाएं, ये आपके सूट की कीमत को बढ़ा देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
यूनिक नेकलाइन डिजाइन
अपने लुक को यूनिक और क्रिएटिव टच देना चाहती हैं तो आप अपने सूट में ये नेकलाइन डिजाइन बनवाएं। ये आपको खूबसूरत और कमाल का लुक देगा।