अगर आपकी शादी होने वाली है और आप स्टाइलिश साड़ी कलेक्शन करना चाहती हैं तो अनुपमा परमेश्वरन का वार्डरोब देखें। इस तरह की साड़ी डिजाइंस आपको ससुराल की शान बना देंगी।
नई नवेली दुल्हन पर इस तरह की लाल कलर की चौड़े बॉर्डर की साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इसपर हैंडक्राफ्ट हैवी वर्क है। इसके साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज पहनें।
अनुपमा का यह स्टाइल भी नई बहू के लिए बेस्ट है। उन्होंने पर्पल कलर की बूटी और पल्लू जरी वर्क साड़ी कैरी की है। ऐसी साड़ियां हमेशा ग्रेसफुल लुक देती हैं।
अनुपमा जैसा मॉडर्न लुक अपनाने के लिए आप ब्लैक कलर की ट्रेंडिंग सीक्विन वर्क साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का टर्टल नेक पफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें। ये बेहद स्टाइलिश लुक लगेगा।
फ्लोरल प्रिंट में आप इस तरह की साड़ी डिजाइन चुन सकती हैं। इसके बॉर्डर पर टैसल्स वर्क किया गया है। जब आप इस तरह की शादी अपने ससुराल में पहनेंगी तो बहुत खूबसूरत लगेगी।
अनुपमा परमेश्वरन की तरह आप हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ ऑथेंटिक लुक के लिए ऐसी लेस वर्क ऑर्गेंजा साड़ी चुन सकती हैं। साउथ इंडियन स्टाइल के लिए ऐसी साड़ी कमाल लगेंगी।
लाइटवेट में आप इस तरह की सोबर और सटल, फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी चुन सकती हैं। इसे प्लेन कलर के ब्लाउज के साथ वियर करें। साथ में बालों में गजरा लगाएं।
फैंसी लुक के लिए आप इस तरह की एंब्रायडरी बॉर्डर फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ हैवी वर्क ब्लाउज पहनेंगी तो आपका लुक निखरकर आएगा।