Hindi

पहनावे से दिखेगी परवरिश! अनुपमा सी 7 साड़ी बनाएंगी 'बेस्ट बहू'

Hindi

अनुपमा परमेश्वरन की डिजाइनर साड़ियां

अगर आपकी शादी होने वाली है और आप स्टाइलिश साड़ी कलेक्शन करना चाहती हैं तो अनुपमा परमेश्वरन का वार्डरोब देखें। इस तरह की साड़ी डिजाइंस आपको ससुराल की शान बना देंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंडक्राफ्ट हैवी वर्क साड़ी

नई नवेली दुल्हन पर इस तरह की लाल कलर की चौड़े बॉर्डर की साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इसपर हैंडक्राफ्ट हैवी वर्क है। इसके साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Anupama Parameswaran/instagram
Hindi

बूटी और पल्लू जरी वर्क साड़ी

अनुपमा का यह स्टाइल भी नई बहू के लिए बेस्ट है। उन्होंने पर्पल कलर की बूटी और पल्लू जरी वर्क साड़ी कैरी की है। ऐसी साड़ियां हमेशा ग्रेसफुल लुक देती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ट्रेंडिंग सीक्विन वर्क साड़ी

अनुपमा जैसा मॉडर्न लुक अपनाने के लिए आप ब्लैक कलर की ट्रेंडिंग सीक्विन वर्क साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का टर्टल नेक पफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें। ये बेहद स्टाइलिश लुक लगेगा।

Image credits: Anupama Parameswaran/instagram
Hindi

हैवी टैसल्स वर्क प्रिंटेड साड़ी

फ्लोरल प्रिंट में आप इस तरह की साड़ी डिजाइन चुन सकती हैं। इसके बॉर्डर पर टैसल्स वर्क किया गया है। जब आप इस तरह की शादी अपने ससुराल में पहनेंगी तो बहुत खूबसूरत लगेगी। 

Image credits: Anupama Parameswaran/instagram
Hindi

लेस वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

अनुपमा परमेश्वरन की तरह आप हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ ऑथेंटिक लुक के लिए ऐसी लेस वर्क ऑर्गेंजा साड़ी चुन सकती हैं। साउथ इंडियन स्टाइल के लिए ऐसी साड़ी कमाल लगेंगी।

Image credits: Anupama Parameswaran/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी

लाइटवेट में आप इस तरह की सोबर और सटल, फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी चुन सकती हैं। इसे प्लेन कलर के ब्लाउज के साथ वियर करें। साथ में बालों में गजरा लगाएं।

Image credits: Anupama Parameswaran/instagram
Hindi

एंब्रायडरी बॉर्डर फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फैंसी लुक के लिए आप इस तरह की एंब्रायडरी बॉर्डर फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ हैवी वर्क ब्लाउज पहनेंगी तो आपका लुक निखरकर आएगा।

Image credits: Anupama Parameswaran/instagram

हैवी बस्ट नहीं दिखेगा भारी, साड़ी ड्रेप के इन Tips से पाएं Slim Look

गर्दन में नहीं चिपकेंगे छोटे बाल, Gen Z Girls करें ये 5 Classy Updos

धक-धक होगा पिया का जिया ! 1st एनिवर्सरी पर पहनें भूमि से Fancy Blouse

सूट में डीप नेकलाइन नहीं है पसंद, बनवाएं ये स्टाइलिश और शानदार डिजाइन