चेहरा नहीं पांव पर टिकेगी नजरें, पैंट के पोंचे में बनवाएं ये 6 डिजाइन
Other Lifestyle Apr 22 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
कट वर्क एंड हैंडवर्क मोहरी डिजाइन
हैंडवर्क का काम साड़ी, सूट और सलवार हर जगह पसंद किया जा रहा है, आप भी अगर इसे अपने पैंट के पोंचो में बनवाते हैं, तो ये आपके सूट को अट्रेक्टीव लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
टेसल मोहरी डिजाइन
पोंचो में कुछ फंकी और खूबसूरत डिजाइन चाहती है, तो इस तरह टेसल वाली मोहरी भी बनवा सकती हैं, ये काफी यूनिक और डिसेंट लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
थ्रेडवर्क एंब्रॉयडेड मोहरी डिजाइन
थ्रेड वर्क एंब्रॉयडेड मोहरी की ये डिजाइन दिखने में तो स्टाइलिश लग ही रही है, साथ ही पहनने पर पांव में खूब जचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिरर वर्क पोंचो डिजाइन
मिरर वर्क आजकल आउटफिट में काफी ट्रेंड में है, तो आप अगर ऐसा डिजाइन अपने पैंट के मोहरी में बनवाती हैं तो ये आपके सूट के साथ मैच होगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल कट एंड बटन वर्क पोंचो
सिंपल, सोबर और स्टाइलिश लुक में ये बटन का काम वाला पोंचो बहुत सुंदर और क्लासी लग रहा है, इसमें आप बटन की जगह स्टोन भी लगवा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेस वर्क पोंचो डिजाइन
पैंट के पोंचो को सिंपल बनवाने से बढ़िया आप उसमें इस तरह कट देकर लेस लगवा सकते हैं, लेस आप सूट के मैचिंग या फिर कलर के हिसाब से सेट कर सकती हैं।