Hindi

चेहरा नहीं पांव पर टिकेगी नजरें, पैंट के पोंचे में बनवाएं ये 6 डिजाइन

Hindi

कट वर्क एंड हैंडवर्क मोहरी डिजाइन

हैंडवर्क का काम साड़ी, सूट और सलवार हर जगह पसंद किया जा रहा है, आप भी अगर इसे अपने पैंट के पोंचो में बनवाते हैं, तो ये आपके सूट को अट्रेक्टीव लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

टेसल मोहरी डिजाइन

पोंचो में कुछ फंकी और खूबसूरत डिजाइन चाहती है, तो इस तरह टेसल वाली मोहरी भी बनवा सकती हैं, ये काफी यूनिक और डिसेंट लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्रेडवर्क एंब्रॉयडेड मोहरी डिजाइन

थ्रेड वर्क एंब्रॉयडेड मोहरी की ये डिजाइन दिखने में तो स्टाइलिश लग ही रही है, साथ ही पहनने पर पांव में खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क पोंचो डिजाइन

मिरर वर्क आजकल आउटफिट में काफी ट्रेंड में है, तो आप अगर ऐसा डिजाइन अपने पैंट के मोहरी में बनवाती हैं तो ये आपके सूट के साथ मैच होगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल कट एंड बटन वर्क पोंचो

सिंपल, सोबर और स्टाइलिश लुक में ये बटन का काम वाला पोंचो बहुत सुंदर और क्लासी लग रहा है, इसमें आप बटन की जगह स्टोन भी लगवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेस वर्क पोंचो डिजाइन

पैंट के पोंचो को सिंपल बनवाने से बढ़िया आप उसमें इस तरह कट देकर लेस  लगवा सकते हैं, लेस आप सूट के मैचिंग या फिर कलर के हिसाब से सेट कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

पहनावे से दिखेगी परवरिश! अनुपमा सी 7 साड़ी बनाएंगी 'बेस्ट बहू'

हैवी बस्ट नहीं दिखेगा भारी, साड़ी ड्रेप के इन Tips से पाएं Slim Look

गर्दन में नहीं चिपकेंगे छोटे बाल, Gen Z Girls करें ये 5 Classy Updos

धक-धक होगा पिया का जिया ! 1st एनिवर्सरी पर पहनें भूमि से Fancy Blouse