Hindi

Kashmiri Saree से रॉयल्टी बढ़ाएं, सास-बहू दोनों करें Flaunt

Hindi

कश्मीरी साड़ियों के डिजाइंस

कश्मीरी साड़ियों के 7 खूबसूरत डिजाइन, जो हर किसी लेडी को पसंद आएंगे। पश्मीना, तिल्ला, मलमल और जामवार जैसी कई वैरायटी के बारे में जानें।

Image credits: pinterest
Hindi

कश्मीरी पश्मीना साड़ी डिजाइन

वाइब्रेंट कलर में आने वाली कश्मीरी पश्मीना साड़ी हमेशा हाई डिमांड में रहती है। आप इसे हैंड और थ्रेड वर्क पर खरीद सकती हैं। रेडीमेड ऐसी साड़ी बूटी+प्लेन डिजाइन में मिल जायेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंडलूम तिल्ला कश्मीरी साड़ी

आप पार्टी वियर साड़ी की तलाश में हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। तिल्ला कश्मीरी साड़ी थोड़ी एक्सपेसिंव होती है। ये आपको मिक्स वर्क में मिल जाएगी।

Image credits: sareesbazaar.in
Hindi

कश्मीरी कढ़ाई मलमल साड़ी

ये साड़ी हमेशा सेलेब्स की फेवरेट बनी रहती है। इसमें बारीक कश्मीरी कढ़ाई और बूटे का वर्क होता है। जो बहुत रॉयल लगता है। ब्रीथेबल फैब्रिक पर बनी मलमल साड़ी बहुत गॉर्जियस लुक देती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट कश्मीरी सिल्क साड़ी

मार्केट में 2-3 हजार में आप इसकी कई वैरायटी खरीद सकती हैं। सोबर लुक के लिए ये फ्लोरल प्रिंट कश्मीरी सिल्क बेस्ट है। प्लेन ब्लाउज संग लुक पूरा करें।

Image credits: etsy.com
Hindi

कश्मीरी जामवार साड़ी

आप कुछ हैवी पहनना चाहती हैं तो इसे वियर करें। रिच वर्क पर कश्मीरी जामवार साड़ी ब्रोकेड वर्क और फ्लोरल मोटिफ्स के साथ आती है। ये साड़ी हैंड वर्क पर तैयार की जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल कश्मीरी वर्क साड़ी

कानी कश्मीरी साड़ी ट्रेडिनिशल लुक के लिए पॉपुलर है। इसे 6 महीनों में पारंपरिक डिजाइन के साथ तैयार किया जाता है। इसके मल्टीकलर इंट्रीकेट पैटर्न बहुत शानदार लुक देते हैं।

Image credits: beatitude.in

नहीं होगी बिल्कुल बर्बाद! गर्मी में Lipstick खराब होने से बचाने के 5 सिंपल तरीके

Sajal Malik के 7 पाकिस्तानी सूट, रिश्तेदारी में देंगे फुल टशन

सेलिब्रिटी किड्स के नाम पर रखें अपने बच्चों के नाम, जानें नेम का अर्थ

सालों बाद भी गुलाबी-हरा नहीं होगा पुराना! चुनें बेहतरीन कॉम्बिनेशन की 6 साड़ी