Kashmiri Kurta Set में लगें ‘कश्मीर की कली’, 7 बजट ऑप्शन करें Try
Other Lifestyle Apr 23 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
7 बजट-फ्रेंडली कश्मीरी कुर्ता-सेट
कश्मीरी कढ़ाई वाले कुर्ती सेट्स से लेकर सिंपल वेविंग स्टाइल तक, ये 7 बजट-फ्रेंडली ऑप्शन आपको देंगे रॉयल लुक। जानिए किस तरह के डिजाइंस खरीदें और कैसे स्टाइल करें।
Image credits: social media
Hindi
वेविंग स्टाइल कश्मीरी कुर्ती सेट
ग्रीन कलर का यह कुर्ता प्लाजो सेट बहुत रॉयल लग रहा है। इस तरह के वेविंग स्टाइल कश्मीरी कुर्ती सेट को आप मैचिंग दुपट्टा के साथ पेयर करें। ऐसे सेट आपको 1000 में ऑनलाइन मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
रॉयल हैंडक्राफ्ट कश्मीरी कुर्ती-पैंट सेट
ऐसा कश्मीर कारीगरी वाली कुर्ती सेट आपकी अलमारी में जरूर होना चाहिए। महीन, हाथ से की जाने वाली कढ़ाई वाली ऐसी हैंडक्राफ्ट कश्मीरी कुर्ती सेट पहनने पर बेहद स्टनिंग लगते हैं।
Image credits: socila media
Hindi
कश्मीरी आरी वर्क कुर्ती-पैंट सेट
इस तरह के कश्मीरी एम्ब्रॉएडरी कॉटन कुर्ती सेट आप 1000 रुपये की रेंज में ले सकती हैं। इस पीच कुर्ती पर कश्मीरी आरी वर्क है, जो बहुत खूबसूरत दिख रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
को-ऑर्ड सेट कश्मीरी कुर्ती सेट
यह वाइट और रेड कलर वाला को-ऑर्ड सेट कश्मीरी एम्ब्रॉएडरी वर्क के साथ स्मार्ट दिख रहा है। लाइट कश्मीरी कढ़ाई वाले सेट हमेशा ऑफिस या आउटिंग में आपको एलिगेंट लुक देंगे।
Image credits: social media
Hindi
हैवी पश्मीना सिल्क कुर्ती-सेट
रोमन सिल्क फैब्रिक वाला ये हैवी कश्मीरी कुर्ता सेट बेहद खूबसूरत दिख रहा है। इसके साथ बॉटम में आप मल्टीपल ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं। ऐसे पीस हमेशा सोबर लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल एंब्रायडरी कश्मीरी कुर्ती सेट
यह हैवी वर्क वाला फ्लोरल एंब्रायडरी कश्मीरी कुर्ती सेट बहुत कमाल लग रहा है। शानदार एम्ब्रॉएडरी वर्क करके इसको खूबसूरत बनाया गया है। ऐसे कुर्ता को लेगिंग के साथ पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
कश्मीरी आर्ट वर्क कुर्ती सेट
आप शॉर्ट कुर्ती पैटर्न में भी ऐसे स्टाइलिश कश्मीरी आर्ट वर्क कुर्ती सेट चुन सकती हैं। इसमें आपको बजट के मुताबिक काफी सारी वैराइटी देखने को मिल जाएगी।