Hindi

चाय की चुस्की के साथ कप की भी तारीफ करेंगे गेस्ट, मग को करें डेकोरेट

Hindi

सिरेमिक मग को दें डिटेलिंग

पुराने सिरेमिक मग को अगर आप फेंकने की सोच रहे हैं, तो इसका यूज करके आप DIY क्राफ्ट्स बना सकते हैं और अपने गेस्ट को अपनी चाय कॉफी के साथ अपने कप से भी इंप्रेस कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कप पर करें हैंड पेंटिंग

अगर आपके पास व्हाइट कलर का बड़ा सा कॉफी मग हैं, तो आप इस पर पतली सी स्टिक की मदद से छोटे-छोटे फ्लावर्स बनाएं। ग्रीन कलर से इसकी स्टैंप और लीफ बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रांसपेरेंट मग डेकोरेशन

अगर आपके पास ट्रांसपेरेंट मग पड़े हुए हैं, तो उसको ट्रेंडी लुक देने के लिए आप पेस्टल कलर लेकर इसके ऊपर तरह-तरह के फ्लावर्स बनाकर डेकोरेशन भी कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल मग डेकोरेशन

अगर आप अपने कप को एस्थेटिक लुक देना चाहते हैं, तो व्हाइट कलर के सेरेमिक मग के ऊपर रंग-बिरंगे कलर से पेंटिंग करते हुए फ्लोरल मग बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रूट प्रिंट मग

बच्चों के लिए आप दूध के कप को डेकोरेट कर सकते हैं। व्हाइट कलर के कप पर आप रेड कलर की चेरीज बनाएं और ग्रीन लीव्स की डिजाइन दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट प्रिंट कप

अगर आप अपने पार्टनर के साथ चाय की चुस्की लेना चाहते हैं, तो आप व्हाइट और रेड कलर के कप में छोटे-छोटे हार्ट बनाकर इसे अपने स्पेशल डे के लिए डेकोरेट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनी कप

बच्चों के लिए क्यूट कप को डेकोरेट करने के लिए आप बेज कलर का प्लेन कप लेकर आए। इसके ऊपर एक्रेलिक कलर से क्यूट बनी टॉय और लीव्स की डिजाइन दें।

Image credits: Instagram

Kashmiri Saree से रॉयल्टी बढ़ाएं, सास-बहू दोनों करें Flaunt

नहीं होगी बिल्कुल बर्बाद! गर्मी में Lipstick खराब होने से बचाने के 5 सिंपल तरीके

Sajal Malik के 7 पाकिस्तानी सूट, रिश्तेदारी में देंगे फुल टशन

सेलिब्रिटी किड्स के नाम पर रखें अपने बच्चों के नाम, जानें नेम का अर्थ