Hindi

Office में मिलेगा कूल+क्लासी लुक, सूट नहीं पहनें 8 मिडी ड्रेस

Hindi

गर्मियों के लिए ड्रेस

गर्मियों में साड़ी-सूट पहनकर ऊब चुकी हैं तो क्यों ना कुछ अलग ट्राई किया जाए। आज हम आपके लिए बिल्कुल हल्की और फैशनेबल मिडी ड्रेस की वाइड रेंज लाये हैं जो 1K तक आराम से मिल जाएंगी।

Image credits: instagram- @jaipur_morni
Hindi

मिडी ड्रेस विद टाइ नोट

ऑफिस में फॉर्मल लुक के लिए वी नेक पर ऐसी टाइ नोट वाली मिडी ड्रेस खरीदें। ये बहुत खूबसूरत लग रही है। आप हील्स और ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram- @jaipur_morni
Hindi

मिडी ड्रेस विद स्लीव

कलीदार पैटर्न पर मिडी ड्रेस सूट जैसी लगती है। आप इसे ऑफिस के साथ ट्रेवल-आउटिंग के दौरान पहन सकती हैं। साथ में ओपन हेयर और भी ज्यादा भी प्यारा लगेंगे। 

Image credits: instagram- @jaipur_morni
Hindi

वन स्ट्रिप मिडी ड्रेस

कॉटन फैब्रिक पर इस तरह की वन स्ट्रिप मिडी ड्रेस मैरिड महिलाओं से लेकर यंग गर्ल्स कैरी कर सकती हैं। ये ज्यादा महंगी नहीं होती। ऑनलाइन 500-900 रु तक ये मिल जाएगी। 

Image credits: instagram- @jaipur_morni
Hindi

प्रिंटेड मिडी ड्रेस

प्रिंटेड पैटर्न पर इस तरह की कलफुर आउटफिट समर फैशन में चार-चांद लगा देते हैं। पार्टनर संग घूमने का प्लान है तो इसे चुनें। साथ में हाई पोनी और बूट्स कैरी करना ना भूलें। 

Image credits: instagram- @jaipur_morni
Hindi

कुर्ती स्टाइल कॉटन मिडी ड्रेस

नायरा कट की तर्ज पर तैयार ये कॉटन मिडी ड्रेस 30+ वुमन्स पर खिलेगी। आप Mynta, Amazon से ऐसी ड्रेस 800-1000 में खरीद सकती है। ये ड्रेस न्यूड मेकअप संग खिलती हैं। 

Image credits: instagram- @jaipur_morni
Hindi

लाइटवेट मिडी ड्रेस

वन स्ट्रिप पर ऐसी कॉटन मिडी ड्रेस पहनकर आप हीरोइन से कम तो नहीं लगने वाली हैं। आप इसे वन स्ट्रिप के साथ ब्रॉड स्लीव पर भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram- @jaipur_morni

सास उतारेंगी नजर, ननद करेगी तारीफ, पहनें रेजिना कैसेंड्रा 7 साड़ी

Jaat BF को लगेंगी सबसे न्यारी, पहनें Regina Cassandra से सूट डिजाइंस

Shubhangi Atre सी 7 साड़ी में ग्लैमर+संस्कार का होगा संगम, 7 PHOTOS

Kashmiri Kurta Set में लगें ‘कश्मीर की कली’, 7 बजट ऑप्शन करें Try