Hindi

सास उतारेंगी नजर, ननद करेगी तारीफ, पहनें रेजिना कैसेंड्रा 7 साड़ी

Hindi

रिच सिल्क साड़ी विद कांजीवरम गोल्डन बॉर्डर

रेजिना का ये साउथ इंडियन लुक पारंपरिक होते हुए भी बेहद रॉयल लगता है। कांजीवरम सिल्क में गोल्डन बॉर्डर और ज्वेलरी के साथ यह लुक शादी और रिसेप्शन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

येलो साड़ी विद लीफ प्रिंट साड़ी विद सीक्विन वर्क

येलो साड़ी में रेजिना बहुत ही प्यारी लग रही हैं। लीफ पैटर्न येलो साड़ी के साथ आप मिनिमल एक्सेसरीज़ चुनें। ये आपको क्लासिक लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल साड़ी विद रेड ब्लाउज

रेजिना का ये क्लासिक लुक एवरग्रीन है। ट्रेडिशनल फंक्शन्स में यह साड़ी आपको रॉयल और संस्कारी दोनों फील देगी।

Image credits: instagram
Hindi

रॉयल ब्लू जॉर्जेट साड़ी

रेजिना की ये साड़ी ब्लू लवर्स के लिए परफेक्ट चॉइस है। सॉफ्ट मेकअप और खुले बालों के साथ यह लुक सादगी में भी सबसे खास लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

चौड़े बॉर्डर से सजी ग्रीन साड़ी

रेजिना ने चौड़े बॉर्डर वाली ग्रीन साड़ी पहनी है। इसके साथ रेड कलर का हैवी वर्क ब्लाउज कैरी किया है। यह लुक फेस्टिव सीज़न और ट्रेडिशनल फंक्शन में पहनने लायक है।

Image credits: instagram
Hindi

येलो ऑरेंजा साड़ी

रेजिना का ऑर्गेंज़ा फैब्रिक में साड़ी लुक बहुत ही फ्रेश और यंग लगता है। इसे आप डे टाइम फंक्शन या आउटिंग में पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड ग्रीन साड़ी

रेजिना प्लोरल प्रिंट ग्रीन साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। सिंपल ओकेजन में आप इस तरह की साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram

Jaat BF को लगेंगी सबसे न्यारी, पहनें Regina Cassandra से सूट डिजाइंस

Shubhangi Atre सी 7 साड़ी में ग्लैमर+संस्कार का होगा संगम, 7 PHOTOS

Kashmiri Kurta Set में लगें ‘कश्मीर की कली’, 7 बजट ऑप्शन करें Try

चाय की चुस्की के साथ कप की भी तारीफ करेंगे गेस्ट, सेरेमिक मग को ऐसे करें डेकोरेट